लाडनूं में बोले सचिन पायलट: मुकेश भाकर ने कांग्रेस के लिए किया है संघर्ष, अब आपकी बारी है...

मुकेश भाकर ने कांग्रेस के लिए किया है संघर्ष, अब आपकी बारी है...
Sachin Pilot
Ad

Highlights

सचिन पायलट ने लाडनूं में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश भाकर के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान पायलट ने अपने संबोधन में कहा कि आज मैं मुकेश भाकर जी के नामांकन की आशीर्वाद सभा में आया हूं। 

डीडवाना/कुचामन | राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है। 

प्रत्याशियों के नामांकन में पार्टियों के बड़े और दिग्गज नेता भी पहुंच रहे हैं और उनके समर्थन में वोट की अपिल कर रहे हैं। 

ऐसे में सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने लाडनूं में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश भाकर के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। 

इस दौरान पायलट ने अपने संबोधन में कहा कि आज मैं मुकेश भाकर जी के नामांकन की आशीर्वाद सभा में आया हूं। 

भाकर जी को सहयोग देने, बल देने और आप सबसे निवेदन करने। 

आपके भरोसे पर कांग्रेस पार्टी ने अब दुबारा मुकेश भाकर जी को यहां से उम्मीदवार बनाया है।

अभी भाकर जी ने जो भाषण दिए देते हुए कहा कि पिछली बार जीत में थोड़ी कमी रह गयी थी। 

12000 से 13000 का मार्जन था, लेकिन इस बार 30000 पार करना है। यह संकल्प आप सबको लेना है। दोस्तों में मुकेश जी को लंबे अरसे से जानता हूं। 

जयपुर में 2013 में हमारी पार्टी और सरकार चुनाव हार गई थी और उस समय मुझे राहुल जी ने और सोनिया जी ने कांग्रेस पार्टी का प्रदेशध्यक्ष बनाया था। 

पीसीसी अध्यक्ष बनने के बाद जयपुर में जालूपुरा में मै रहता था।  तब मुकेश जी छात्र राजनीती में सक्रिय थे उन्होंने छात्र संघ के चुनाव लड़े। फिर और लोगों को चुनाव लड़ाया। 

साल 2013 से 2018 तक का समय कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था। 

संघर्ष वाला समय था और उस समय बहुत सारे लोग ऐसे थे जो समझते थे कि कांग्रेस सारी लोकसभा सीट हार गई है। 

वसुंधरा राजे और बीजेपी के 163 विधायक जीत कर गए थे। तब  कांग्रेस पार्टी के बहुत से लोगों ने मुझसे कहा कि पायलट जी क्यों घूमते फिरते हो फालतू में, अब कुछ होने वाला नहीं है, लेकिन मैंने संकल्प लिया था की पार्टी को पूर्नजीवित करेंगे। 

गांव-ढाणी में लोगों का विश्वास जीतेंगे और कांग्रेस पार्टी की भावना को दुबारा जीवित करेंगे। 

उस संघर्ष में और पांच साल लाठी खाने में, धरना देने में, प्रदर्शन करने में, घेराव करने में, भूख हड़ताल में, पैदल मार्च में, जेल जाने में, मुकेश भाकर जी ने मेरा और कांग्रेस पार्टी का पूरा साथ दिया था।

यही कारण रहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद 2018 में हम सबने विश्वास किया और मुकेश जी को उम्मीदवार बनाया। आपने उस विश्वास का पूरा सम्मान किया और अच्छे बहुमत के साथ मुकेश भाकर जी को विधायक बनाया। 

पाँच साल का कार्यकाल कोई लम्बा चौड़ा नहीं होता, लेकिन कहने में मुझे बड़ी खुशी है, फ़क्र से बोलता हूं। 5 सालों में हमारे विधायक के ऊपर कोई ऊँगली नहीं उठा सकता। 

उनके दामन पर एक छिटा नहीं है। छात्र राजनीती से ऊपर उठ कर अपनी एक पहचान बनाई।

एक विधायक के रूप में विधानसभा में भी मैंने देखा। अलग अलग क्षेत्रों में आकर काम करा रहे हैं। अब आपकी बारी है। 

लाडनूं विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान में हमारा दल, हमारी सोच, हमारी विचार धारा, हमारा केंडिडेट, हमारा काम, हमारी आगे की पांच साल की कार्ययोजना की तुलना करनी है।

आपको इस बात का भी आशीर्वाद देना पड़ेगा होगा। जो व्यक्ति अपनी बात पर अटल रहने वाला, नौजवान व्यक्ति, कर्मठ व्यक्ति जो सबको साथ लेकर चलता है। 

देश में कितनी जगह जाता हूं। दो चार पांच लोग ऐसे मिल जाते हैं जो छात्र संघ के पुराने साथी है।

वे मुझसे पूछते हैं कि मुकेश जी का क्या रहेगा। मैंने कहा भाई मुकेश जी ने काम किया है। 
कांग्रेस पार्टी टिकट देगी और मुकेश भाकर जी को जनता जिताएगी। 

मैं आप सबसे बिना पूछे आपके भरोसे पर यह कह कर आया हूं।

Must Read: सीएम अशोक गहलोत बोले- सुजानगढ़ जिला बनने का हकदार, विधायक मनोज मेघवाल ने जताया आभार

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :