Highlights
दूदू से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद बैरवा शुक्रवार को अपना नामांकन भरने के लिए पहुंचे तो उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान बैरवा के साथ विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Satish Poonia) भी साथ रहे।
दूदू | राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने दूदू विधानसभा सीट से प्रेमचंद बैरवा (Premchand Bairwa) को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
भाजपा की पहली लिस्ट में ही पार्टी ने प्रेमचंद बैरवा पर भरोसा जताते हुए तीसरी बार टिकट दिया।
ऐसे में टिकट मिलने पर प्रेमचंद बैरवा के समर्थकों में भारी खुशी की लहर देखी जा रही है।
दूदू से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद बैरवा शुक्रवार को अपना नामांकन भरने के लिए पहुंचे तो उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा।
इस दौरान बैरवा के साथ विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Satish Poonia) भी साथ रहे।
नामांकन भरने जाने के दौरान प्रेमचंद बैरवा और भाजपा के समर्थकों ने सतीश पूनिया को कंधों पर उठा लिया और जोर-शोर से नारेबाजे करते हुए आगे बढ़े।
इतना जनसैलाब देखकर पूनिया ने कहा कि अबकी बार दूदू से लेकर पूरे राजस्थान में भाजपा का कमल प्रचंड बहुमत से खिलने वाला है।
भाजपा को जीताने के लिए किसानों, युवाओं और मातृशक्ति ने मन बना लिया है।
बता दें कि सतीश पूनिया ने भी गुरूवार को अपना नामांकन भरा था।
जानें डॉ. प्रेमचंद बैरवा के बारे में
मौजमाबाद तहसील के गांव श्रीनिवासीपुरा के सामान्य दलित परिवार में जन्म लेने वाले डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने अपनी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ राजनीतिक जीवन की शुरुआत करते हुए 1995 से दूदू ब्लॉक संगठन में कार्य किया।
साल 2000 में दूदू के वार्ड 15 से जिला परिषद सदस्य के तौर पर पहली जीत दर्ज कर राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत की।
एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष जयपुर ग्रामीण साल 2008 में दूदू भाजपा मंडल महामंत्री, साल 2013 में विधायक के लिए भाजपा ने दूदू एससी वर्ग की आरक्षित सीट पर टिकट दिया।
जिसमें बैरवा ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के हजारीलाल नागर को 33 हजार 720 वोट से पराजित किया।
 राजनीति
 
                            राजनीति                             
                            

 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            