प्रदेश में अगले 24 घंटे फिर भारी: सूखे तिनके की तरह धराशायी हो गया विशाल मोबाइल टावर, वीडियो उड़ा देगा होश

एक और रेत का तूफान जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर रहा है वहीं दूसरी ओर तूफानी बारिश अपना कहर बरपा रही है।  जिसके चलते प्रदेश में अब तक 15 से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और न जाने कितने ही पशु-पक्षी अपनी जान गंवा चुके हैं। 

Mobile Tower

जयपुर | राजस्थान में इन दिनों प्रकृति अपना कहर बरपा रही है। पिछले चार-पांच दिनों से प्रदेश में मौसम पलटा हुआ है।

न जाने कब आंधी शुरू हो जाती है और न जाने कभी भी ओले गिरने।

जहां घरों से बिजली गायब है वहां आसमान से धमाके के साथ बिजली गिरना जारी है। 

एक और रेत का तूफान जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर रहा है वहीं दूसरी ओर तूफानी बारिश अपना कहर बरपा रही है। 

जिसके चलते प्रदेश में अब तक 15 से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और न जाने कितने ही पशु-पक्षी अपनी जान गंवा चुके हैं। 

आंधी-तूफान ऐसा आता है कि जाने के बाद तबाही का मंजर पीछे छोड़ जाता है। 

सड़कों पर से वर्षों पुराने आसमान छूत पेड़ जमीं पर धराशायी हो रहे हैं तो बिजली के खंभें तारों के साथ झूले की भांति झूल रहे हैं। 

विज्ञापनों के होर्डिंग्स बिना पैसा वसूल किए ही लोगों के पावों तले कुचले जा रहे हैं। 

इसी बीच एक ऐसा नजारा भी सामने आया जिसे लाइव देखने वालों का तो कलेजा ही कांप उठा।

नागौर जिले में रविवार को आए तूफान से शहर के खत्रीपुरा क्षेत्र में एक विशाल मोबाइल टॉवर ऐसे जमींदोज हो गया जैसे कोई सूखा तिनका हो।

इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है।  जिसे दिखकर किसी के भी होश उड़ सकत हैं। 

गनीमत ये रही की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन नुकसान बड़ा हुआ है।

इस मोबाइल टावर ने गिरते समय कई मकानों को अपनी चपेट में ले लिया है। जिसके चलते मकानों को नुकसान हुआ है। 

तेज हवाओं में मकानों की छतों पर लगे टिन शेड ऐसे उड़ रहे हैं जैसे कोई ताश का पत्ता उड़ गया हो।

प्रदेश में चल रहे इस आंधी-तूफान ने विद्युत विभाग को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया है।

वहीं मौसम विभाग लगातार जनता के बीच अलर्ट मैसेज भेजकर उन्हें सावधान करने में लगा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई भागों में तेज बारिश, मेघगर्जना के साथ आंधी, ओलावृष्टि और तूफानी बारिश की चेतावनी है।