IND vs WI T20 Series: वेस्टइंडीज टीम के छक्के छुड़ाएंगे आईपीएल के सूरमा, यशस्वी जायसवाल समेत इन यंगस्टर्स को मौका

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया के शेर अपनी धार पैनी करने के लिए मैदान में  वेस्टइंडीज टीम को रौंदते दिखाई देंगे। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया यहां 3 अगस्त से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी...

नई दिल्ली | इस साल होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया के शेर अपनी धार पैनी करने के लिए मैदान में  वेस्टइंडीज टीम को रौंदते दिखाई देंगे। 

इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टीम इंडिया यहां 3 अगस्त से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। 

आपको बता दें कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। 

इंडिया की टीम में आईपीएल में धमाल मचाने वाले कई यंगस्टर प्लेयर भी दिखाई देंगे।

सूर्यकुमार यादव होंगे उपकप्तान

टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे। 

वेस्टइंडीज दौरे पर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बनाया गया है। 

सीनियर्स करेंगे आराम

वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज में सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जिनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के साथ मोहम्मद सिराज भी इस सीरीज में दिखाई नहीं देंगे। 

ऐसे में सीनियर्स की गैरमौजुदगी में नए खिलाड़ी अपनी किस्मत चमकाएंगे।

आईपीएल के सूरमा, वेस्टइंडीज में मचाएंगे धमाल

वेस्टइंडीज दौरे पर आईपीएल के सूरमा धमाल मचाएंगे। इन यंगस्टर्स में यशस्वी जायसवाल सहित 3 युवाओं को इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका दिया गया है।

ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, एमआई के तिलक वर्मा, गेंदबाजी में मुकेश कुमार को पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया है। 

मुंबई की टीम से आईपीएल खेलने वाले 20 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है। 

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने वनडे के बाद टी20 में भी वापसी कर ली है। 

ऐसा रहेगा टी-20 सीरीज का शेड्यूल

इसके बाद 1 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी। इसके बाद 

टी-20 सीरीज शुरूआत 3 अगस्त से त्रिनिदाद में होगी। 6 और 8 अगस्त को गुयाना में दूसरा और तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा।

इसके बाद अमेरिका के लॉडरहिल में 12 और 13 अगस्त को चौथा और पांचवा टी-20 मैच खेला जाएगा। 

इन सभी मैचों का आनंद दर्शक भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से उठा सकेंगे।

भारत की टी-20 टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।