ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू: टीम इंडिया को बड़ा झटका, वनडे वर्ल्ड कप से पहले तूफानी बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

टीम इंडिया को बड़ा झटका, वनडे वर्ल्ड कप से पहले तूफानी बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान
Ad

Highlights

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी मनोज तिवाड़ी (Manoj Tiwary) ने अचानक क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। तिवाड़ी ने क्रिकेट के सभी फार्मेट्स से संन्यास का ऐलान किया है। 

नई दिल्ली | इसी साल अक्टूबर में शुरू होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। 

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी मनोज तिवाड़ी (Manoj Tiwary) ने अचानक क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 

तिवाड़ी ने क्रिकेट के सभी फार्मेट्स से संन्यास का ऐलान किया है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत करने वाले भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवाड़ी को तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है।

हालांकि उन्हें पिछले 8 सालों से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। जिसके चलते उनका क्रिकेट करियर खत्म सा हो गया था। तिवाड़ी वर्तमान में बंगाल में खेल मंत्री हैं। 

2008 में वनडे क्रिकेट में किया था डेब्यू

आपको बता दें कि मनोज तिवारी ने साल 2008 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। 

कैसा रहा क्रिकेट करियर

मनोज तिवाड़ी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 12 वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है। 

जिसमें वनडे मैचों में उनका औसत 26.09 रहा और उन्होंने 287 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल हैं।

IPL में भी जमाया रंग

मनोज तिवाड़ी ने आईपीएल में अपनी तेज तर्रार पारियों से रंग जमाया है।

आईपीएल में तिवारी कोलकार्ता, पुणे और पंजाब की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 

आईपीएल में उन्होंने कुल 98 मैच खेलते हुए 28.72 की औसत से 1,695 रन बनाए हैं। जिनमें 7 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

Must Read: बारिश के साये में RCB की प्लेइंग 11 में शामिल होंगे बड़े धुरंधर

पढें क्रिकेट खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :