जयपुर में उड़ेंगे चौके-छक्के: राजस्‍थान-चेन्‍नई के बीच महा मुकाबला आज, कहीं बारिश न डाल दे खलल, जानें कैसा रहेगा मौसम और पिच

राजस्‍थान-चेन्‍नई के बीच महा मुकाबला आज, कहीं बारिश न डाल दे खलल, जानें कैसा रहेगा मौसम और पिच
IPL 2023
Ad

Highlights

- दोनों टीमों ने इससे पहले वाला मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला था। जिसमें राजस्‍थान ने 3 रन से चेन्नई को हराया था। 
- जयपुर में खेले जाने वाले इस मुकाबले में धोनी की चेन्नई टीम पलटवार करना चाहेगी तो राजस्थान भी उसे कड़ी टक्‍कर देना चाहेगी।

जयपुर | राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर गुरूवार को एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) के महा मुकाबले की गंवाह बनने जा रही है। 

आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में शाम 7.30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। 

बता दें कि दोनों टीमों ने इससे पहले वाला मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला था। जिसमें राजस्‍थान ने 3 रन से चेन्नई को हराया था। 

ऐसे में जयपुर में खेले जाने वाले इस मुकाबले में धोनी की चेन्नई टीम पलटवार करना चाहेगी तो राजस्थान भी उसे कड़ी टक्‍कर देना चाहेगी।

ऐसा है दोनों टीमों का अब तक का गणित

आईपीएल के पहले हॉफ में दोनों टीमें 7-7 मुकाबले खेल चुकी हैं। जिसमें चेन्‍नई ने 5 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्जा जमा रखा है तो वहीं राजस्‍थान की टीम 4 मैच जीतकर तीसरे स्‍थान पर है। 

चेन्नई-रॉजस्थान आईपीएल में अब तक 

चेन्नई और रॉजस्थान की आईपीएल में अभी तक 27 बार टक्कर  हो चुकी है। जिसमें चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है। चेन्नई ने 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि राजस्‍थान ने 12 मैच में जीत दर्ज की है। 

क्या कहता एसएमएस स्टेडियम का पिच?

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम का पिच स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों को ही मदद करता है। इस पिच पर अभी तक  कोई भी टीम 200 का आंकड़ा नहीं छू सकी है। यहां पिच पर हल्‍की घास गेंदबाजों को मदद तो बल्‍लेबाजों के लिए परेशानी बन सकती है।

जयपुर के मौसम का हाल

अब अगर बात की जाए मौसम की तो राजस्थान में आज से तीन दिन के लिए आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया हुआ है। 

ऐसे में जयपुर में आसमान में हल्‍के बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन मैच के दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। इसी के साथ आज यहां न्‍यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

Must Read: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 को लेकर रास्ता साफ, दोनों टीमे खेलने को तैयार!

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :