निपाह वायरस का मंडराया खतरा : केरल में कई जगहों पर लॉकडाउन के बाद राजस्थान में अलर्ट जारी

राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को एडवाइजरी जारी करते हुए सभी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और जोन के संयुक्त निदेशकों को संदिग्ध मामलों में तत्काल सैंपल लेकर स्वास्थ्य निदेशालय को सूचित करने के निर्देश जारी किए हैं। 

Nipah Virus

जयपुर | Nipah virus Alert: कोरोना संक्रमण का असर कुछ कम ही हुआ था कि अब देश में नए वायरस का खतरा मंडरा गया है। जिसके चलते देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है।

केरल में निपाह वायरस से 2 लोगों की मौत और कईयों में वायरस की पुष्टि होने बाद उन क्षेत्रों में स्कूल-कॉलेज, बैंक आदि को बंद कर दिया गया है। 

निपाह वायरस के खतरे की आशंका के चलते केरल के कोझिकोड, कन्नूर, वायनाड और मलप्पुरम जिले अलर्ट पर है। यहां अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। 

ऐसे में कुछ इलाकों में तो लॉकडाउन जैसे हालात पैदा होने लगे है। केरल में पनपी इस स्थिति के मध्यनजर अब राजस्थान सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। 

निपाह वायरस को लेकर राजस्थान में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

संदिग्ध मामलों के लिए जाएंगे सैंपल लेकर 

 राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को एडवाइजरी जारी करते हुए सभी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और जोन के संयुक्त निदेशकों को संदिग्ध मामलों में तत्काल सैंपल लेकर स्वास्थ्य निदेशालय को सूचित करने के निर्देश जारी किए हैं। 

इसी के साथ केरल के संबंधित इलाके से यात्रा कर लौटने वाले यात्रियों पर नजर रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। 

अभी भी देशभर में मिल रहे कोरोना संक्रमित

आपको ये भी बता दें कि कोरोना संक्रमण से भले ही देश में राहत है, लेकिन कोरोना वायरस अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ ळै। 

अभी भी कई राज्यों में कोरोना के नए संक्रमितों का मिलना जारी है।  

मौसम में हो रहे परिवर्तन के बाद अब एक बार फिर से भारत मेंकोरोना वायरस के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है। देशभरर में बीते 24 घंटे में गुरुवार को कोरोना के 58 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,49,97,975 हो गई है।