अब नया साल, नई सरकार, नया मुख्य सचिव: सीएस उषा शर्मा को एक्सटेंशन, वीनू गुप्ता नहीं बन पाएंगी सीएस!

सीएस उषा शर्मा को एक्सटेंशन, वीनू गुप्ता नहीं बन पाएंगी सीएस!
Cs Usha Sharma
Ad

Highlights

उषा शर्मा को एक्सटेंशन मिलने से आईएएस अधिकारी वीनू गुप्ता (Veenu Gupta) को नुकसान हुआ है। दरअसल, वीनू गुप्ता को कार्यकाल 6 दिसंबर में खत्म हो रहा है। ऐसे में अब गुप्ता के सीएस बनने की संभावनाएं भी खत्म हो गई है। 

जयपुर | राजस्थान को नया सीएस अब नए साल यानि 2024 में ही मिलेगा, क्योंकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले मुख्य सचिव उषा शर्मा (CS Usha Sharma) को केंद्र सरकार ने छह महीने का एक्सटेंशन दे दिया है। ऊषा शर्मा 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाली थी। 

ऐसे में 1 जनवरी 2024 को ही प्रदेश को नया सीएस मिलेगा, तब तक राजस्थान में राजनीतिक परिस्थितियां भी बदल जाएगी। 

क्योंकि विधानसभा चुनाव के बाद सरकार भी नई बन जाएगी। राजनीतिक और प्रशासनिक हालात भी बदल जाएंगे।

बता दें कि उषा शर्मा को 31 दिसंबर तक का एक्सटेंशन मिला है। केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने उषा शर्मा के एक्सटेंशन को मंजूरी देने के संबंध में राज्य सरकार के कार्मिक विभाग को पत्र भेज दिया है।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 16 जून को केंद्र सरकार के को एक्सटेंशन का प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूर कर लिया गया है। 28 जून को DOPT ने मंजूरी का लेटर भेजा है।

अब वीनू गुप्ता नहीं बन पाएंगी सीएस!

सीएस को एक्सटेंशन मिलने के साथ ही अब नए मुख्य सचिव के दावेदारों पर भी ब्रेक लग गया है।

उषा शर्मा को एक्सटेंशन मिलने से आईएएस अधिकारी वीनू गुप्ता (Veenu Gupta) को नुकसान हुआ है। 

दरअसल, वीनू गुप्ता को कार्यकाल 6 दिसंबर में खत्म हो रहा है। ऐसे में अब गुप्ता के सीएस बनने की संभावनाएं भी खत्म हो गई है। 

1985 बैच की आईएएस हैं उषा शर्मा

उषा शर्मा 1985 बैच की आईएएस हैं। उन्हें 31 जनवरी 2022 को मुख्य सचिव बनाया गया था। मुख्य सचिव बनने से पहले वह 2012 से लेकर मुख्य सचिव बनने तक सेंट्रल डेपुटेशन पर थीं।

केंद्र सरकार से एक्सटेंशन मिलने के बाद अब ऊषा शर्मा के सीएस रहते हुए ही विधानसभा चुनाव होंगे और फिर नई सरकार का गठन होगा। नई सरकार बनने तक वह इस पद पर रह सकेंगी। 

उषा शर्मा 30 जून को रिटायर हो रही थीं। आमतौर पर केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने पर ही मुख्य सचिव को एक्सटेंशन मिलता है।

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद केंद्र सरकार से सीएस को एक्सटेंशन मिलने के कई मायने निकाले जा रहे हैं। ऊषा शर्मा केंद्र सरकार में लंबे समय तक डेपुटेशन पर रही हैं, उनके एक्सटेंशन को उनके केंद्रीय संपर्क से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

काम आया दिल्ली कनेक्शन 

उषा शर्मा की गिनती काबिल अफसरों में होती रही है। वह केंद्र में 2012 से लेकर जनवरी 2022 तक प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन) पर रही हैं।

ऐसे में माना जा रहा है कि उनके केंद्र में अच्छे संपर्क हैं, उनके एक्सटेंशन के पीछे यह भी बड़ी वजह मानी जा रही है। 

इसी के साथ शर्मा विवादों से भी हमेशा बची रही हैं। 

Must Read: दौसा का मीणा हाईकोर्ट, आदिवासी दिवस मनाने पहुँचे किरोड़ी लाल मीणा,रोचक है इसके बनने की कहानी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :