मीटिंग के बाद: कांग्रेस आलाकमान ने गोविन्द सिंह डोटासरा को दे दी डेडलाइन, अब बड़ा चेंज होने वाला है कांग्रेस में

कांग्रेस आलाकमान ने गोविन्द सिंह डोटासरा को दे दी डेडलाइन, अब बड़ा चेंज होने वाला है कांग्रेस में
congress delhi meeting
Ad

जयपुर | राजस्थान पूरी तरह से चुनाव के मुहाने पर खड़ा है और कांग्रेस की चुनावी कसरत राजधानी दिल्ली में देखने को मिल रही है. आलाकमान लगातार राजस्थान के नेताओं से बंद कमरे में बात कर रहा है और बताया जा रहा है कि  अब वह समय आ गया है जब राजस्थान कांग्रेस में बड़े स्तर पर बदलाव होने वाले है. 

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द सिह डोटासरा अभी दिल्ली में बने हुए है और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ वे केसी वेणुगोपाल से मिले. रंधावा संग डोटासरा की वेणुगोपाल से ये यह इम्पोर्टेन्ट मीटिंग बड़े बदलावों का संकेत दे रही है. 

राजस्थान में कांग्रेस संगठन की हालत चुनावों में उतरने के माकूल नहीं मानी जा रही है और लम्बे समय से जिला अध्यक्षों सहित बाकि के पदों पर नियुक्ति नहीं हुई है. 

ऐसे में अब आलाकमान के निर्देश पर कांग्रेस में गोविदं सिंह डोटासरा की टीम में बड़ा बदलाव होने वाला है और आलाकमान से इसके लिए हरी झंडी भी मिल चुकी है. 

दिल्ली से सूत्रों की माने तो तीन दिन के भीतर जिला अध्यक्षों सहित संगठन के बाकि खाली पड़े पदों को भरा जाएगा. इसके लिए गोविन्द सिंह डोटासरा को आलाकमान ने तीन दिन की डेडलाइन दी है. 

डोटासरा फिलहाल दिल्ली है लेकिन आलाकामन से हरी झंडी मिलाने के बाद अब राजस्थान कांग्रेस में संगठन में बड़े स्तर पर नियुक्ति देने की एक्सरसाइज शुरू हो चुकी है. संगठन सहित विधायकों से फोन कर पूछा जा रहा अहइ और जिला अध्यक्ष के लिए हर जिले से सुझाव मांगे जा रहे है. 

इसके बाद जुलाई माह के पहले सप्ताह में भी आलाकमान राजस्थान के मुद्दे पर महत्वपूर्ण बैठक बुला सकता है. जिसमे संगठन के नेताओं के अलावा राजस्थान कांग्रेस के दिग्गजों को बुलाए जाने की संभावना है. 

Must Read: राजस्थान में आरएएस अधिकारियों के तबादले, बदले गए अतिरिक्त संभागीय आयुक्त-एडीएम, आरयू में RAS मूलचंद रजिस्ट्रार पद पर नियुक्त

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :