क्षत्रिय समाज के लिए शोक की घडी : क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक और पूर्व सांसद तन सिंह की धर्मपत्नी बाईराज कँवर का देहांत

क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक और पूर्व सांसद तन सिंह की धर्मपत्नी बाईराज कँवर का देहांत
bairaj kanwar
Ad

Highlights

  •  क्षत्रिय समाज के लिए शोक की घडी 
  • क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक और पूर्व सांसद तन सिंह की धर्मपत्नी बाईराज कँवर का देहांत 

क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक और बाड़मेर से सांसद रहे तन सिंह की धर्मपत्नी बाईराज कँवर के देहांत के बाद राजस्थान के पूरे क्षत्रिय समाज में शौक की लहर दौड़ गई है. 

राज कँवर के देहांत पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, राजसमंद सांसद दिया कुमारी, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह जसोल के अलावा क्षत्रिय समाज के बड़े नेताओं ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. 

गौरतलब है कि क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तन सिंह का नाम पूरे क्षत्रिय समाज में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. तन सिंह एक राजनेता के साथ ही बेहतरीन लेखक और चिंतक थे और उन्ही के द्वारा बनाया गया संगठन क्षत्रिय युवक संघ आज क्षत्रिय समाज का सबसे महत्वपूर्ण संगठन माना जाता है. 

तन सिंह का विवाह पाकिस्तान के अमरकोट में हुआ और उनकी पत्नी बाईराज कँवर एक आदर्श ग्रहणी थी. आज उनके निधन के बाद उनके परिवार सहित पूरा क्षत्रिय समाज शोक संतृप्त है. क्षत्रिय युवक संघ के ट्विटर हेंडल से जानकारी दी गई है कि बाईराज कँवर का अंतिम संस्कार कल रविवार को बाड़मेर में किया जाएगा. जिसमे क्षत्रिय समाज के लोगो के बड़ी संख्या में शामिल होने की उम्मीद है. 

Must Read: चुनावी भागदौड़ के बीच सीएम गहलोत चोटिल, दोनों पैर के अंगूठों में चोट, बंधा प्लास्टर

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :