लाल वर्दी, बिल्ला नंबर 756: कुली बन राहुल गांधी ने सिर पर उठाया पब्लिक का बोझ

पहले सोनीपत में किसानों के साथ खेतों में खेती करते दिखे राहुल गांधी अब कुली बनकर लोगों का सामान उठाते हुए नजर आए हैं। गुरूवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आनंद विहार आईएसबीटी में राहुल गांधी कुली की यूनिफॉर्म पहने सिर पर लगेज का बोझा ढोते दिखे। 

Rahul Gandhi

नई दिल्ली | देश में लोकसभा चुनावों की आहट शुरू होते ही सभी पार्टियां जनसमर्थन जुटाने के लिए धरातल पर उतर चुकी हैं। 

ऐसे में अब कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी जनता के बीच में बार-बार दिखाई दे रहे हैं। 

पहले सोनीपत में किसानों के साथ खेतों में खेती करते दिखे राहुल गांधी अब कुली बनकर लोगों का सामान उठाते हुए नजर आए हैं। 

गुरूवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आनंद विहार आईएसबीटी में राहुल गांधी कुली की यूनिफॉर्म पहने सिर पर लगेज का बोझा ढोते दिखे। 

कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा से मजबूती प्रदान करने वाले राहुल अब लोगों से जुड़ने के लिए उनके बीच लगातार शामिल हो रहे हैं। 

इससे पहले राहुल गांधी ट्रक ड्राइवरों का दर्द जानने के लिए उनके बीच पहुंचे थे। 

तब उन्होंने ट्रक में बैठकर हाईवे पर लंबा सफर किया था। 

बाजुओं पर बांधा बिल्ला नंबर 756 लिखा बैज

दिल्ली के आनंद विहार आईएसबीटी में राहुल गांधी ने कुलियों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कुली की लाल ड्रेस पहनी और बाजुओं पर बिल्ला नंबर 756 लिखा हुआ बैज बांधा। 

इसके बाद सिर पर सामान उठाकर कुलियों के साथ चलते नजर आए। 

इस दौरान जब कुलियों से मुलाकात कर राहुल ने उनकी समस्याएं जानीं तो कुलियों ने भी राहुल गांधी जिंदा बाद के नारे लगाए। 

कांग्रेस का ट्वीट-जारी है भारत जोड़ो यात्रा

राहुल गांधी की कुलियों से मुलाकात के बाद कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी।

पार्टी की ओर से कहा गया कि जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले।

पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी। आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी। भारत जोड़ो यात्रा जारी है।