नहीं संभले तो बिगड़ सकते हैं हालात: देश में 24 घंटे में फिर 1800 से ज्यादा मिले कोरोना संक्रमित, 6 की मौत

देश में 24 घंटे में फिर 1800 से ज्यादा मिले कोरोना संक्रमित, 6 की मौत
Co
Ad

Highlights

देश में ये लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के 1800 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि, 6 लोगों की मौत हो गई है। लगतार बड़ी संख्या में मिल रहे नए मरीजों के चलते एक्टिव मरीजों की संख्या भी अब 10 हजार पार पहुंच गई हैं।

नई दिल्ली | देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से लोगों को डराने लगा है। कई राज्यों में अचानक से बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने केन्द्र से लेकर राज्य सरकारों तक की चिंता बढ़ा दी है।

कई राज्यों में तो अब विधानसभा चुनाव भी होने जा रह हैं। ऐसे में चुनावी रैलियां और सभाएं कोरोना संक्रमण में और इजाफा कर सकती हैं। 

इसी बीच देशभर में 149 दिनों बाद फिर से कोरोना के सबसे अधिक नए मामले सामने आए है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1890 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

देश में ये लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के 1800 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि, 6 लोगों की मौत हो गई है।

लगतार बड़ी संख्या में मिल रहे नए मरीजों के चलते एक्टिव मरीजों की संख्या भी अब 10 हजार पार पहुंच गई हैं।

इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 5,30,837 पहुंच चुका है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे नए मरीज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बीते दिन यानि रविवार को कोरोना 153 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि, इससे पहले शनिवार को 139, शुक्रवार को 152 और गुरूवार को 117 नए संक्रमित सामने आए थे। 

लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवायजरी जारी की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के साथ 27 मार्च यानि आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक बुलाई है। 

इसके अलावा कोरोना से निपटने की तैयारी का जायजा लेने के लिए 10 और 11 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।

इसके अन्तर्गत आईसीयू बेड, मेडिकल इक्विपमेंट्स, ऑक्सीजन और मैनपावर की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाएगा।

Must Read: चुनावों से पहले बदले गए कई प्रदेश अध्यक्ष, अब इनकों सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :