सख्त या नरम: सचिन पायलट पर एक्शन को लेकर आया बड़ा बयान, दिल्ली में हुई बैठक, जानें क्या कहा प्रभारी रंधावा ने

सचिन पायलट पर एक्शन को लेकर आया बड़ा बयान, दिल्ली में हुई बैठक, जानें क्या कहा प्रभारी रंधावा ने
Ad

Highlights

सुबह से ही सभी लोगों की नजर इस बैठक पर बनी हुई थी। क्योंकि, माना जा रहा था कि इस बैठक में सचिन पायलट पर एक्शन को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। 

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती तेवर दिखाते हुए पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट द्वारा निकाली जा रही जनसंघर्ष यात्रा के बीच आज शुक्रवार को दिल्ली में हुई एआईसीसी की बैठक में कई बड़े फेसलें लिए गए हैं। 

राजस्थान में चल रहे घटनाक्रम को लेकर दिल्ली में हुई इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की मौजूदगी में तीनों प्रदेश सहप्रभारियों अमृता धवन, वीरेंद्र सिंह राठौड़, मोहम्मद निजामुद्दीन के अलावा प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल हुए।

सुबह से ही सभी लोगों की नजर इस बैठक पर बनी हुई थी। क्योंकि, माना जा रहा था कि इस बैठक में सचिन पायलट पर एक्शन को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। 

लेकिन लोगों के साथ-साथ मीडिया के भी सभी कयास गलत साबित हुए। इस बैठक में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। 

पायलट की यात्रा पर क्या हुआ फैसला ?

रंधावा और कांग्रेस ने सचिन पायलट की ’जनसंघर्ष’ यात्रा को उनकी पर्सनल यात्रा बताया है। 

पायलट की इस पैदल यात्रा को लेकर कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने कहा कि ये यात्रा उनकी निजी यात्रा है। वह अपने आप यात्रा निकाल रहे हैं।

हालांकि उनकी यात्रा पर हमारी पूरी नजर हैं। जब पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ेगे जी कर्नाटक विधानसभा चुनाव से फ्री होकर यहां आएंगे तब इस बारे में चर्चा की जाएगी। 

हर विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे सहप्रभारी जानेेंगे हाल

इसी के साथ प्रभारी रंधावा ने कहा कि, हमने सह प्रभारियों को अलग-अलग जिलों की कमान सौंपी थी। अब इन जिलों में चुनावी रणनीति को लेकर काम किया जाएगा।

अब हम जिला सहप्रभारियों की नियुक्तियां भी करेंगंे। सभी प्रभारी हर विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे और वहां आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए काम किया जाएगा। 

Must Read: उपद्रवियों ने बिगाड़ा माहौल, आगजीन और पथराव के बाद पुलिस की फायरिंग

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :