REET 2023 का पेपर लीक!: जोधपुर से पुलिस ने कुछ संदिग्ध छात्रों को पकड़ा है, देर शाम राजस्थान पुलिस ने अपनी ट्वीटर हैंडल से कहा अफवाह है पेपर लीक की बात
पेपर लीक को लेकर चारों तरफ से घिरी सरकार ने परीक्षा से पहले न केवल कड़े नियम बनाए बल्कि नकल गिरोह पर लगाम कसने के बड़े दावे भी किए. लेकिन परीक्षा के दिन ग्यारह बजते बजते आखिर ऐसी खबर आ गई जो अक्सर राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर को लेकर आती है.
जोधपुर | राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होना अब सरकार के लिए इतना बड़ा नासूर बन गया है कि हर तरह के पुख्ता इंतजाम करने के बाद पेपर लीक की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही. इसी बीच अब REET 2023 के पेपर के लीक होने की खबर आ रही है. खबर है कि जोधपुर पुलिस ने कुछ संदिग्ध छात्रों को पकड़ा है जो एक मरीज गार्डन में बैठकर पेपर हल कर रहे थे. देर शाम राजस्थान पुलिस ने अपनी ट्वीटर हैंडल से कहा कि अफवाह है पेपर लीक की बात।
क्या है मामला
गौरतलब है कि आज से राजस्थान में REET परीक्षा 2023 का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा में करीब आठ लाख के आसपास अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे है. पेपर लीक को लेकर चारों तरफ से घिरी सरकार ने परीक्षा से पहले न केवल कड़े नियम बनाए बल्कि नकल गिरोह पर लगाम कसने के बड़े दावे भी किए.
लेकिन परीक्षा के दिन ग्यारह बजते - बजते आखिर ऐसी खबर आ गई जो अक्सर राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर को लेकर आती है. देर शाम राजस्थान पुलिस ने अपनी ट्वीटर हैंडल से कहा कि अफवाह है पेपर लीक की बात।
इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर यह बात आग की तरह फ़ैल गई कि REET 2023 का पेपर भी लीक हो चुका है. लेकिन खोजबीन करने के बाद ट्विटर पर एक ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है जो REET 2023 के पेपर लीक होने की आशंका को कुछ मजबूत करता है.
करनपुरी नाम के ट्विटर हेंडल से वायरल हुए इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पेपर लीक का जीन REET 2023 में भी बाहर आ गया है. इस वीडियो को जोधपुर का बताया जा रहा है और जोधपुर से पकडे गए संदिग्ध अभ्यर्थियों के बारे में एक पुलिस कांस्टेबल अपनी सफाई दे रहा है.
वीडियो के हवाले से पुलिस कांस्टेबल कह रहा है कि जिस प्रश्नपत्र को हल करते हुए उन अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है उसकी जाँच की जा रही है और इस पूरे प्रोसेस की विडयोग्राफी भी करवाई जा रही है. देर शाम राजस्थान पुलिस ने अपनी ट्वीटर हैंडल से कहा कि अफवाह है पेपर लीक की बात।