पैदल चल कर Pilot से चर्चा : बोले- बिना समाधान ढूंढे मैं मुद्दों को छोडूंगा नहीं, दिल की बात से लेकर सियासी मुद्दों तक...
मीडिया चैनल थिंक 360 भी Pilot की पैदल यात्रा में शामिल हुआ और पायलट से उनके दिल की बात से लेकर, उनकी जन संघर्ष यात्रा निकालने तक जैसे मुद्दों पर खुलकर बातचीत की।
जयपुर | पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा सोमवार को जयपुर में समाप्त होने जा रही है। उससे पहले वह चौथे दिन राजधानी के करीब बगरू पहुंची।
यहां मीडिया चैनल थिंक 360 भी उनकी पैदल यात्रा में शामिल हुआ और पायलट से उनके दिल की बात से लेकर, उनकी जन संघर्ष यात्रा निकालने तक जैसे मुद्दों पर खुलकर बातचीत की।
थिंक 360 के साथ सचिन पायलट ने भी अपने दिल के राज खोले और साथ ही उन्होंने कहा कि बिना समाधान ढूंढे मैं मुद्दों को छोडूंगा नहीं।
आइए जानते हैं आखिर क्या-क्या कह गए सचिन पायलट....