विधायक का आरोप कांग्रेसी है चोर: भाजपा MLA का ट्रेन से मोबाइल चुरा ले गया चोर, वापस करने के मांगे 25 हजार
कोटा के रामगंजमंडी से भाजपा विधायक मदन दिलावर का ट्रेन में मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसके लिए विधायक महोदय ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा दियया है।
कोटा | राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा और कांग्रेस में जारी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अब तो इस कदर तक बढ़ गया है कि चोरी जैसे आरोप तक लगाए जा रहे हैं।
कोटा के रामगंजमंडी से भाजपा विधायक मदन दिलावर का ट्रेन में मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है।
जिसके लिए विधायक महोदय ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा दियया है।
बता दें कि, विधायक मदन दिलावर को भाजपा का आक्रामक विधायक माना जाता है। उन्होंने जयपुर कके योजना भवन में मिले पैसे और सोने के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जो दो लोग पकड़े गए हैं, वह तो इनके प्यादे हैं, बड़े-बड़े मगरमच्छ अभी बाहर हैं।
सीएम अगर मेरी बात को गलत मानते हैं तो ईडी और केंद्र सरकार को लिखकर इसकी निष्पक्ष जांच कराएं ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।
दरअसल, रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर 11 मई को अपने निजी कार्य से हिसार-कोटा ट्रेन के सेकंड क्लास एसी कोच से जयपुर जा रहे थे।
इस दौरान देर रात जब वे नींद में थे तो उनका मोबाइल गायब हो गया। जब उनकी आंख खुली और मोबाइलन नहीं मिला तो वे सन्न रह गए।
कोटा पहुंचकर विधायक महोदय ने जीआरपीएफ थाने में मोबाइल गुम होने की एफआईआर दर्ज करवाई।
हालांकि मामले में 13 मई को एफआईआर दर्ज हुई।
इस दौरान विधायक दिलावर ने कई बार अपने मोबाइल पर फोन किया, लेकिन वह बंद आया।
लगातार फोन करने के दौरान एक बार नंबर लग गया और एक व्यक्ति ने फोन पर बात करते हुए खुद को पीलोदा, सवाईमाधोपुर का रहने वाला बनवारी मीणा बताया।
तब विधायक के सहायक ने उससे फोन विधायक का होने और उसे वापस लौटाने के लिए कहा तो उनसे 25 हजार रुपए मांगे।
पैसे दे मोबाइल ले....
इसके बाद फिल्मों की तरह सौदा तय हुआ और पैसे देकर मोबाइल लेने के लिए दोनों तय किए गए स्थान पर पहुंचे।
लेकिन फिर से मामला बिगड़ गया। जब उस व्यक्ति ने देखा कि उनके साथ पुलिसकर्मी भी है तो वह घबरा गया और वहां से गायब हो गया।
इसके बाद में फिर से विधायक के सहायक के पास फोन आया कि ये क्या हो रहा है। आप मेरी इज्जत खराब कर रहे हैं।
आप मेरे इलाके में पुलिस लेकर पहुंच गए, यहां मेरी कितनी इज्जत है। इसके बाद उसने मोबाइल देने से इनकार कर दिया।
लेकिन तब तक पुलिस ने भी अपना खेल रच लिया था और पुलिस चोर के घर पहुंच कर उसके घर से मोबाइल को बरामद कर लिया। हालांकि आरोपी फरार हो गया।
इस मामले को लेकर विधायक मदन दिलावर काफी नाराज है और उन्होंने चोर को कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया है।
साथ ही विधायक ने मोबाइल चोरी की वारदात को साजिश होना बताया है।