राजस्थान में अनोखे फेरे: दूल्हा एक, शादी का मंडप भी एक, लेकिन दुल्हन दो

दूल्हा एक, शादी का मंडप भी एक, लेकिन दुल्हन दो
Ad

Highlights

बांसवाड़ा जिले में हुई ये शादी पिछले दो दिनों से लोगों की जुबां पर छाई हुई है। जिले के आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमलिया आबादरा में गुरुवार रात एक दूल्हे ने दो युवतियों को अपनी दुल्हन बनाया है। 

बांसवाड़ा  | राजस्थान में चुनावी चर्चा के बीच एक दूल्हा भी बेहद चर्चा में बना हुआ है। दूल्हे के चर्चा में आने का कारण उसके एक ही मंडप में दो दुल्हनों के साथ फेरे लेना है। 

प्रदेश के बांसवाड़ा जिले में हुई ये शादी पिछले दो दिनों से लोगों की जुबां पर छाई हुई है। 

दरअसल, जिले के आनंदपुरी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमलिया आबादरा में गुरुवार रात एक दूल्हे ने दो युवतियों को अपनी दुल्हन बनाया है। 

दूल्हे ने बकायदा समाज और लोगों के सामने दोनों से शादी के मंडप में सात फेरे लिए हैं। 

आम्बादरा निवासी नरेश पारगी ने गुरुवार को खंडोरा गांव निवासी शंकरलाल की बेटी रेखा और अमरु डामोर की बेटी अनिता के साथ सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार शादी की है। 

दो युवतियों से शादी करने वाले दूल्हे नरेश का कहना है कि साल 2013 में उसका रेखा के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था।

जिसके बाद उसे नाते कर बिना शादी किए ही घर ले आया था।

इसके बाद दूल्हे नरेश का अनिता से साल 2018 में प्रेम प्रसंग हो गया। ऐसे में वह उसे भी घर ले आया।

उस वक्त आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते वह शादी नहीं कर पाया था, लेकिन उसे सामाजिक रीति रिवाजा को भी पूरा करना था। 

ऐसे में अब जाकर नरेश ने बीते गुरुवार को पूरे समाज के सामने बड़े ही धूमधाम के साथ एवं डीजे की धूनों के बीच शादी की सभी रस्में पूरी की। 

दो दुल्हन और एक दूल्हे की इस अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों में जमकर उत्साह रहा। क्षेत्र भर के ग्रामीण बड़ी संख्या में विवाह समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे।

शादी का निमंत्रण परिवार के अलावा सभी परिचितों को भी दिया गया। सभी ने मिलकर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया। 

Must Read: गाड़ी रोकी, काले झंडे दिखाने वालों को लगाया गले, खिलाए लड्डू

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :