Vidyadhar Nagar Vidhan Sabha: दिया कुमारी ने दशहरा कार्यक्रम में शिरकत की, 'बदळ्यो बदळ्यो राजस्थान' का आयोजन

दिया कुमारी ने दशहरा कार्यक्रम में शिरकत की, 'बदळ्यो बदळ्यो राजस्थान' का आयोजन
दिया कुमारी ने दशहरा कार्यक्रम में शिरकत की, 'बदळ्यो बदळ्यो राजस्थान' का आयोजन जयपुर । विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की प्रत्याशी दिया कुमारी जनसंपर्क में जुटी हैं। उन्होंने जयपुर में अपनी टीम के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए जन जुड़ाव को प्रचार का माध्यम बनाया है। दिया कुमारी विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में आज 'बदल्यो बदल्यो राजस्थान' द्वारा आयोजित विजयादशमी कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। कार्यक्रम में पापड़ के हनुमान मंदिर के महंत महाराज राम सेवक दास, बाल्मीकि समाज के ज
Ad

जयपुर | विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की प्रत्याशी दिया कुमारी जनसंपर्क में जुटी हैं। उन्होंने जयपुर में अपनी टीम के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए जन जुड़ाव को प्रचार का माध्यम बनाया है। 

दिया कुमारी ने दशहरा कार्यक्रम में शिरकत की, 'बदळ्यो बदळ्यो राजस्थान' का आयोजन

दिया कुमारी विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में आज 'बदल्यो बदल्यो राजस्थान' द्वारा आयोजित विजयादशमी कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।

दिया कुमारी ने दशहरा कार्यक्रम में शिरकत की, 'बदळ्यो बदळ्यो राजस्थान' का आयोजन

कार्यक्रम में पापड़ के हनुमान मंदिर के महंत महाराज राम सेवक दास, बाल्मीकि समाज के जयपुर पंच कमेटी के अध्यक्ष मनोज जी चौतरिया, विश्व गुरु महामंडलेश्वर महेश्वरानंद के सचिव कपिल अग्रवाल, जयपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉ. ललित सिंह, आयोजक अम्बरीष वर्धन, डॉ. शिव सिंह पालावत, पूर्व प्रधान रसाल कँवर, दातार सिंह आकोदिया आदि सहयोगी इस मौके पर साथ रहे। 

दिया कुमारी ने दशहरा कार्यक्रम में शिरकत की, 'बदळ्यो बदळ्यो राजस्थान' का आयोजन

इसी तरह वे विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के मुरलीपुरा में पूज्य सिंधी पंचायत कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं। 

दिया कुमारी ने कार्यक्रम में शिरकत की

इस कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता मुकेश पारीक, अध्यक्ष लोक चन्द हरिरमानी, उपाध्यक्ष बाबू लाल राम चंदानी, सचिव छबलदास नवलानी, महिला अध्यक्ष सुनीता,  पार्षद दीपमाला शर्मा, पूर्व पार्षद कौशल शर्मा, पंकज राय चंदानी एवं शैलेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। 

दिया कुमारी ने कार्यक्रम में शिरकत की

इससे पूर्व वे विद्याधर नगर के दादी का फाटक में क्षत्रिय सेवा समिति द्वारा आयोजित महाराव शेखाजी की जयंती समारोह में शामिल हुई। महिलाओं की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले महाराव शेखा जी को उन्होंने श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में महिपाल सिंह मकराणा, समिति के अध्यक्ष नरेद्र सिंह, महामंत्री रणजीत सिंह, मण्डल अध्यक्ष भंवर सिंह, वार्ड अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, पार्षद नरेंद्र सिंह, पार्षद रणवीर राजावत, पार्षद विरेन्द्र सिंह, पार्षद सुरेश गरणा, राम कुमार सिंह शेखावत, अनुप सिंह जी राठौड़ एवं अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।

दिया कुमारी ने कार्यक्रम में शिरकत की

दिया कुमारी ने कार्यक्रम में शिरकत की

दिया कुमारी ने कार्यक्रम में शिरकत की

Must Read: जेपी नड्डा ने दिया जीत का मूल मंत्र, कहा- हंसते खेलते पार्टी का काम करो, इसी से नतीजे आते हैं..

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :