सोशल मीडिया पर लाइव कांड: सिरोही में पूर्व विधायक के बेटे ने खाया जहर, बोला- तुमसे बेहद प्यार करता हूं, क्यों छोड़कर गई मुझे पागल

सिरोही में पूर्व विधायक के बेटे ने खाया जहर, बोला- तुमसे बेहद प्यार करता हूं, क्यों छोड़कर गई मुझे पागल
Ad

Highlights

सुनिश ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी पत्नी से प्यार का इजहार किया। जहर खाने से पहले सुनिश ने कहा कि, पूजा बहुत प्यार करता हूं तुझे, क्यों छोड़कर गई मुझे पागल। अब तो बुढ़ापा आ गया था, जिंदगी जीएंगे। बस एक घंटे का टाइम बचा है।

सिरोही | कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत और राजस्थान कांग्रेस की सुलगती सियासत के बीच राजनीतिक जगत से एक और बड़ी खबर सामने आई है।

खबर है कि राजस्थान में पूर्व विधायक के बेटे ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर जहर खा लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स  के अनुसार, राज्य के सिरोही जिले के आबूरोड में पूर्व विधायक टीकमचंद कांत के बेटे सुनिश कांत ने आत्महत्या का प्रयास किया। 

गनीमत ये रही कि समय रहते हुए उन्हें आनन-फानन में अचेत अवस्था में आबूरोड के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। 

अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें  आबूरोड हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में रेफर कर दिया। फिलहाल, सुनिश कांत का पालनपुर में उपचार जारी है।

गौरतलब है कि सुनीष कांत बाड़मेर जिले के गढ़ सिवाना के पूर्व विधायक टीकमचंद कांत के बेटे है और आबूरोड में रहते हैं।

उनके पिता टीकमचंद कांत ने जालोर से साल 1977 में जनता पार्टी, 1990 में रेवदर (सिरोही), 1993 में सिवाना (बाड़मेर) से भाजपा और 2003 में सिवाना से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीत दर्ज की थी।

पत्नी से हो गया था झगड़ा

अभी तक की जानकारी में सामने आया है कि सांतपुर निवासी 50 वर्षीय सुनिश कांत का अपनी पत्नी पूजा से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। 

जिसके बाद सुनिश कांत ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर जहरीला प्रदार्थ खा लिया। 

सोशल मीडिया पर पत्नी से प्यार का इजहार

सुनिश ने इससे पहले फेसबुक पर लाइव आकर अपनी पत्नी से प्यार का इजहार किया।

जहर खाने से पहले सुनिश ने कहा कि, पूजा बहुत प्यार करता हूं तुझे, क्यों छोड़कर गई मुझे पागल। अब तो बुढ़ापा आ गया था, जिंदगी जीएंगे। बस एक घंटे का टाइम बचा है।

मैंने  जहर की गोलियों खा ली हैं। मैं किसी को नहीं मिलूंगा, बस मेरी लाश ही मिलेगी। मैं किस जगह हूं किसी को नहीं बताऊंगा। 

जहर खाकर बहन के घर गया

सुनिश जहर खाने के बाद खुद ही कार चलाकर बैंक कॉलोनी स्थित बहन के घर के बाहर पहुंचा। वहां उल्टियां होने लगी। बहन और उसके परिजनों ने सुनिश को अस्पताल में भर्ती कराया। 

पत्नी पूजा है स्कूल टीचर

जानकारी में ये भी सामने आया है कि सुनिश कांत की पत्नी  पूजा आबूरोड के ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है और बेटा माणस कांत अहमदाबाद में कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है। 

फर्नीचर की दुकान चलाते हैं सुनिश कांत

आत्महत्या का कदम उठाने वाले सुनिश कांत सामाजिक कार्यकर्ता है और एक फर्नीचर की दुकान चलाते हैं। 

उन्होंने लाइव के दौरान अपनी पत्नी के अलावा दो और लोगों के नाम लिए है। जिनमें एक प्रदीप मित्तल हैं जो उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर काम करते हैं। इसके अलावा दूसरा रवि तंवर उनका दोस्त है।

अब पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में लगी हुई है। आबूरोड थानाधिकारी  ने बताया- आबूरोड निवासी सुनिश कांत का दो तीन पहले पत्नी से विवाद हुआ था।

इसके बाद पत्नी पूजा अपने बेटे के साथ पीहर अहमदाबाद चली गई थी। 

Must Read: चुनावों से पहले सीएम गहलोत ने पूरी कर दी सालों पुरानी मांग, अब इनकों मिली बड़ी सौगात

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :