लोकसभा आम चुनाव: पहले चरण के लिए 35061 एवं दूसरे चरण के लिए 7851 ने की होम वोटिंग

अब तक 42,912 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया घर पर ही मतदान, मतदाता मतदान कर चुनाव आयोग की पहल पर जता रहे खुशी

जयपुर । लोकसभा आम चुनाव-2024 में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर पहली बार घर से ही उत्साहपूर्वक मतदान कर रहे हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी  प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के अंतर्गत प्रदेश में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया गया है। प्रदेश में अब  तक 32237 बुजुर्ग तथा 10675 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया है।

उन्होंने बताया कि विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं। प्रथम चरण के लोकसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के लिए मतदान की प्रक्रिया  13 अप्रैल तक थी।  किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा चरण 15 से 16 अप्रैल के बीच होगा। दूसरे चरण के लिए हम वोटिंग की प्रक्रिया रविवार से आरंभ हुई।