कांग्रेस हाईकमान की बैठक : 26 को सचिन पायलट पर फैसला करेगी कांग्रेस, आलाकमान राजस्थान के मुद्दों पर दिल्ली में लेगा एक महत्वपूर्ण बैठक

26 को सचिन पायलट पर फैसला करेगी कांग्रेस, आलाकमान राजस्थान के मुद्दों पर दिल्ली में लेगा एक महत्वपूर्ण बैठक
congress
Ad

राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा के लिए चुनाव होने है ऐसे में कांग्रेस आलाकमान अब प्रदेश के मुद्दे पर सीरियस मोड में आ गया है. खबर है कि राजस्थान के तमाम मुद्दों पर कांग्रेस आलाकमान ने 26 मई को एक बहुत महत्वपूर्ण मीटिंग बुलाई है जिसमे आलाकमान सहित राजस्थान के दिग्गजों को दिल्ली बुलाया गया है.

गौरतलब है कि राजस्थान में सचिन पायलट द्वारा अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले जाने के बाद यह पहला मौका है जब कांग्रेस हाईकमान इतने बड़े स्तर पर कोई बैठक राजस्थान के मुद्दे पर कर रहा है और अब उम्मीद बन रही है कि सचिन पायलट सहित राजस्थान के दूसरे तमाम मुद्दों पर कोई बड़ा फैसला कांग्रेस में हो सकता है. 

कौन-कौन शामिल हो रहा है इस मीटिंग में 

इस बैठक को लेकर सामने आई जानकारी की माने तो चुनावों से पहले यह राजस्थान को लेकर बहुत महत्वपूर्ण बैठक मानी जा रही है और कांग्रेस आलाकमान राजस्थान में एकजुटता का सन्देश देना चाहता है.इसलिए कांग्रेस आलाकमान की तरफ से राजस्थान के तमाम दिग्गजों को इस बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. 

सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा सहित राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस नेता भंवर जितेन्द्र सिंह इस महत्वपूर्ण बैठक में दिल्ली पहुंचेंगे. इसके अलावा बायतु विधायक हरीश चौधरी सहित बाकि राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज भी इस बैठक में पहुँच सकते हैं. 

क्या सचिन पायलट भी जाएंगे दिल्ली 

राजस्थान के मुद्दे पर होने वाली इस खास बैठक में सबसे बड़ा सस्पेंस अभी तक सचिन पायलट को लेकर बना हुआ है. सचिन पायलट को इस बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया है या फिर नहीं इस बारे में तो फ़िलहाल कोई जानकारी जानकारी नहीं है.

लेकिन चर्चा है कि आलाकमान सचिन पायलट के मुद्दे पर भी 26 मई को कोई बड़ा फैसला लेने वाला है. इसलिए सचिन पायलट भी इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जा सकते है. 

राजस्थान चुनाव को लेकर दिए जाएंगे दिशा-निर्देश 

कांग्रेस आलाकमान द्वारा बुलाई गई इस बैठक में राजस्थान को लेकर कुछ बड़े फैसले होने की संभावना है. क्योकि कर्नाटक में पार्टी की सफलता पर सवार कांग्रेस का अब पूरा ध्यान राजस्थान पर है और राजस्थान में सरकार रिपीट के दावे के बीच आलाकमान कोई बड़ा फैसला राजस्थान को लेकर कर सकता है. 

क्या होंगे बड़े फैसले 

इस बैठक को बुलाने का आलाकमान का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में पार्टी को एकजुट करना है. क्योकि सचिन पायलट द्वारा लगातार सरकार पर मोर्चा खोल देने के बाद कांग्रेस में फूट की बातें सरेआम हो चुकी है. ऐसे में चुनाव से पहले पार्टी को एकजुट करना आलाकमान के सामने बड़ी चुनौती है.

वहीं खबर है कि इस बैठक में मंत्रिमंडल में फेरबदल पर भी चर्चा हो सकती है. नॉन-परफोर्मिंग मंत्रियों पर गाज गिर सकती है और कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर सहमति बन सकती है. 

संगठन में हो सकता है बड़ा फेरबदल 

चर्चा है कि चुनावों से पहले राजस्थान कांग्रेस में कोई बड़ा फेरबदल हो सकता है. चूँकि लम्बे समय से राजस्थान कांग्रेस में कोई बड़ा फेरबदल नहीं हुआ है और ज्यादातर जिलों में कांग्रेस के पास जिला अध्यक्ष तक नहीं है. ऐसे में चुनावों के लिहाज से नए कांग्रेस संगठन निर्माण पर सहमति बन सकती है. 

सचिन पायलट की भूमिका पर हो सकती है है चर्चा 

सूत्रों की माने तो आने वाले विधानसभा चुनावों में सचिन पायलट को क्या भूमिका दी जाए इस पर भी आलाकमान द्वारा बुलाई गई इस बैठक में चर्चा होगी. गुप्त सूत्रों की माने तो हालही में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक सीक्रेट रिपोर्ट राजस्थान को लेकर सौपी है.

जिसमे सरकार रिपीट के लिए सचिन पायलट को एडजस्ट करने की बात को स्वीकार किया गया है. ऐसे में हो सकता है कि इस बैठक के बाद सचिन पायलट को फिर से कांग्रेस में एडजस्ट किया जाए. 

Must Read: गहलोत सरकार ने देर रात बदल दिए 3 IAS, 2 IPS, 336 RAS

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :