रूह कंपा देगा वीडियो: महाराष्ट्र के धुले में बेकाबू कंटेनर ने छीनी 7 जिंदगियां, 28 से ज्यादा लोग घायल

ये भीषण हादसा धुले के शिरपुर तालुका में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर पलासनेर गांव के पास हुआ। हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कंटेनर बेकाबू होते हुए एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मारता हुए सड़क पर पलट गया। 

Dhule Road Accident

मुंबई | Dhule Road Accident: महाराष्ट्र के धुले जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और  28 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

ऐसे हादसा इतना भीषण था कि इसे जिसने भी देखा उसका कलेजा कांप उठा। इस हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है जो बेहद ही दिल दहलाने वाला है। 

पुलिस के अनुसार, ये भीषण हादसा धुले के शिरपुर तालुका में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर पलासनेर गांव के पास हुआ। 

हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार कंटेनर बेकाबू होते हुए एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मारता हुए सड़क पर पलट गया। 

कंटेनर ने सबसे पहले एक कार को चपेट में लिया और आगे जाकर कई वाहनों को लपेटता गया। 

कंटेनर की चपेट में आए सभी वाहन कचरे में तब्दील हो गए। वाहनों का मलबा काफी दूर तक बिखर गया। 

बताया जा रहा है कि कंटेनर मध्य प्रदेश से धुले की ओर आ रहा था और अचानक से उसके ब्रेक फेल हो गए।

जिसके बाद उससे रोकने पर भी वह नहीं रूका और कई वाहनों को टक्कर मारते हुए एक होटल में घुस गया। 

बताया जा रहा है कि होटल में यात्री रुककर खाना खा रहे थे।

मौके पर वाहनों का कबाड़ और खून से लथपथ लोग

इस हादसे के बाद मौके पर वाहनों का कबाड़ और खून से लथपथ पड़े लोग नजर आने लगे।

हादसे में 28 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं जो बीच सड़क पर पड़े मदद के लिए पुकारते रहे।

घायलों की चीखें सुनकर स्थानीय लोगों ने उन्हें कबाड़ हुए वाहनों से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

घायलों को शिरपुर और धुले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गौरतलब है कि इससे दो दिन पहले ही महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर हुए एक बस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थीे। ये सभी लोग बस पलटने के बाद आग में जिंदा जल गए थे।