Highlights
पिछले 24 घंटे के दौरान ही देश भर में कोरोना ने 42 लोगों की जान ले ली है। इसी के साथ कल के मुकाबले आज फिर बढ़कर 12,193 नए मामले सामने आए हैं।
नई दिल्ली | देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से स्थिति को बिगाड़ना शुरू कर दिया है। देश में नए मरीज बढ़ने के साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
पिछले 24 घंटे के दौरान ही देश भर में कोरोना ने 42 लोगों की जान ले ली है। इसी के साथ कल के मुकाबले आज फिर बढ़कर 12,193 नए मामले सामने आए हैं। इन मृतकों में केरल द्वारा मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद जोड़े गए 10 मामले भी शामिल हैं।
आज फिर कोरोनावायरस के नए मामलों में तेजी दर्ज की गई। लगातार बड़ी संख्या में मिल रहे कोरोना मरीजों के चलते देश में एक्टिव केस भी बढ़कर 67,556 पहुंच गए हैं। मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत, जबकि रिकवरी दर 98.66 प्रतिशत दर्ज की गई।
24 घंटे में दर्ज हुई 42 लोगों की मौतों के बाद अब कोरोना से मरने वालों की कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,31,300 हो गई।
राजस्थान में 500 से ज्यादा मिल रहे संक्रमित
राजस्थान में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होना जारी है। यहां पिछले कई दिनों से 500 से ज्यादा नए संक्रमितों का मिलना जारी है।
बीते दिन प्रदेश में 591 कोरोना संक्रमित हुए दर्ज हुए और 2 मरीज की मौत हो गई। ये मौत चित्तौड़गढ़ और कोटा में दर्ज हुई है।
राजधानी जयपुर कोरोना से बुरी तरह प्रभावित होता दिख रहा है। यहां सर्वाधिक 149 नए मामले सामने आए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर भरतपुर में 91 केस दर्ज हुए है।
ऐसे में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 3 हजार 742 हो गए हैं।
देश में अब तक कोरोना की ताजा स्थिति
अब तक कुल कोरोना केस - 4 करोड़ 48 लाख 81 हजार 877
अब तक कुल मौतें - 5 लाख 31 हजार 300
अब तक कुल रिकवर - 4 करोड़ 42 लाख 83 हजार 021
अब कुल एक्टिव केस - 67 हजार 556