पुलिस भी हैरान: मरने के बाद भी पुलिस की नींद उड़ा रहा अतीक अहमद, दफ्तर से मिले खून से सने कपड़े और चाकू
अतीक के दफ्तर के फर्स्ट फ्लोर पर किचन का सामान बिखरा पड़ा था। एक शीशा टूटा हुआ है और उस पर भी खून के निशान है। ऐसे में ईद के दौरान ही यहां किसी वारदात की आशंका जताई जा रही है।
प्रयागराज | यूपी का माफिया अतीक अहमद मरने के बाद भी पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ है।
दरअसल, अब यूपी पुलिस को अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर से हैरान करने वाली चीजें मिली हैं।
पुलिस को अतीक के दफ्तर से खून के धब्बे मिले है। इसी के साथ खून से सना हुआ चाकू और कपड़े भी मिले हैं।
इन्हें देखकर पुलिस भी हैरान है। अब मौके पर फॉरेंसिक टीम इनकी जांच करने में जुटी हुई है।
सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी जिसके बाद खुल्दाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो ये सब देखकर दंग रह गई।
बताया जा रहा है कि अतीक के दफ्तर के फर्स्ट फ्लोर पर किचन का सामान बिखरा पड़ा था। एक शीशा टूटा हुआ है और उस पर भी खून के निशान है। ऐसे में ईद के दौरान ही यहां किसी वारदात की आशंका जताई जा रही है।
इस मामले में पुलिस की भी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है क्योंकि, अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर पर किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी 21 मार्च को पुलिस ने इसी कार्यालय से 72 लाख 62 हजार कैश और 10 असलहे से बरामद किए थे। पुलिस को इसक बरामदी अतीक अहमद के ड्राइवर कैश अहमद और मुंशी राकेश लाला की निशानदेही पर हुई थी।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही यूपी के डॉन माने जाने वाले अतीक अहमद और उसके विधायक भाई अशरफ अहमद की तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। तीनों ही मीडियाकर्मी के वेश भेष में पहुंचे थे और पुलिस के सामने ही उन्होंने माफिया अतीक और अशरफ को गोलियों से भून दिया था।