Highlights
पंजाब के लुधियाना में जहरीली गैस लीक होने की घटना सामने आई है। जिसमें 11 लोगों की मौत होने के साथ-साथ कई लोगों तबीयत बिगड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि लुधियाना के ग्यासपुर इलाके में एक किराना दुकान से जहरीली गैस लीक हुई है।
लुधियाना | Ludhiana Gas Leak: देश में रविवार को एक बड़ी दुखदायी घटना हो गई है। जिसमें 11 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है।
जानकारी के अनुसार, पंजाब के लुधियाना में जहरीली गैस लीक होने की घटना सामने आई है। जिसमें 11 लोगों की मौत होने के साथ-साथ कई लोगों तबीयत बिगड़ी हुई है।
बताया जा रहा है कि लुधियाना के ग्यासपुर इलाके में एक किराना दुकान से जहरीली गैस लीक हुई है। मौके पर लोगों और प्रशासन के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
इस घटना में कई लोग बेहोश हो गए, जिन्हें अन्य लोगों और पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है।
पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी करते हुए किसी को भी घटना स्थल पर जाने से रोक दिया है।
वहीं दूसरी ओर, प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर इलाके में मौजूद लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगा हुआ है।
इस रेस्क्यू में पुलिस ड्रोन की मदद भी ले रही है। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां और एंबुलेंस मौजूद है।
इस संबंध में लुधियाना पश्चिम की एसडीएम ने जानकारी देते हुए कहा है कि एनडीआरएफ की टीम यहां पहुंच चुकी है।
इलाके में लोगों को रेस्क्यू करने का काम जारी है।
गैस लीक होने के बाद घटनास्थल के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
जिनमें देखा जा सकता है कि किस तरह से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
कैसे लोग अपनी जान बचाने को भाग रहे हैं और दूसरे लोग किस तरह से बेहोश लोगों को निकालने में पुलिस प्रशासन की मदद कर रहे हैं।
Punjab: Death toll rises to 11 in Ludhiana gas leak incident
— ANI Digital (@ani_digital) April 30, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/cZGwaAP7RA#Punjab #LudhianaGasLeak #gasleak pic.twitter.com/mjHF7ApcmP
कौन सी गैस हुई है लीक अभी नहीं चल पाया पता?
इलाके में कौन सी गैस लीक हुई है अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि कौनसी गैस लीक हुई और कहां से हुई इसका जानकारी टेक्निकल टीम अपनी जांच के बाद ही दे पाएगी।
हालांकि गैस लीक होने को लेकर पुलिस का दावा है कि ये गैस गोयल किराना के नाम की दुकान से लीक हुई।
घटना को लेकर लुधियाना की उपायुक्त सुरभि मलिक का कहना है कि अब तक 11 मौतों की पुष्टि हुई है। यह संभावना है कि मैनहोल में मीथेन के साथ कुछ रासायनिक प्रतिक्रिया हो सकती है। इसका पता लगाया जा रहा है।
#UPDATE | "11 deaths confirmed till now...In all likelihood, there is some gas contamination which has happened...It is quite likely that maybe some chemical reacted with methane in manholes...All of this is being verified. NDRF is retrieving samples..," says Ludhiana Deputy… pic.twitter.com/7LHXjhXeOV
— ANI (@ANI) April 30, 2023
सीएम भगवंत मान ने कहा- पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ कर रही है रेस्क्यू
पंजाब में हुई इस दुखांतिका पर राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गहरा दुख जताते हुए ट्वीट किया है कि, लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में गैस रिसाव की घटना दुखद है। पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हर संभव मदद की जा रही है।