देवभूमि में हादसा: केदारनाथ के दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी जीप गंगा नदी में गिरी, 3 की मौत, कई लापता

केदारनाथ के दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी जीप गंगा नदी में गिरी, 3 की मौत, कई लापता
Uttarakhand Accident
Ad

Highlights

केदारनाथ से लौट रही श्रद्धालुओं की मैक्स जीप गंगा नदी में गिर गई है। इस दुखदायी हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और तीन श्रद्धालु लापता हो गए हैं। जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। 

देहरादून | देवभूमि उत्तराखंड में बड़ा हादसा हो गया है। यहां टिहरी गढ़वाल जिले के मुनि की रेती क्षेत्र में केदारनाथ से लौट रही श्रद्धालुओं की मैक्स जीप गंगा नदी में गिर गई है।

इस दुखदायी हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और तीन श्रद्धालु लापता हो गए हैं। जिनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। 

जीप में सवार पांच अन्य यात्रियों को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में घायल श्रद्धालुओं को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि  म्मू-कश्मीर के  डोडा गांव में भी बस  के भूस्खलन की  चपेट में आने से 2 की मौत, 2 घायल हो गए हैं ।

भूस्खलन होने से अनियंत्रित हो गई जीप और...

पुलिस के अनुसार, रविवार यानि आज तड़के श्रद्धालुओं से भरी एक जीप केदारनाथ से लौट रही थी। 

तभी मार्ग में भूस्खलन होने से जीप उसकी चपेट में आ गई और अनियंत्रित होकर गंगा नदी में जा गिरी।

जिससे जीप में सवार तीन श्रद्धालु नदी में डूब गए और उनकी मौत हो गई। 

इसके अलावा इस हादसे में तीन श्रद्धालु लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश जारी है। 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। 

नदी में लापता हुए लोगों को गोताखोरों की मदद से खोजा जा रहा है। 

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई जीप ऋषिकेश जा रही थी और इसमें चालक समेत कुल 11 श्रद्धालु सवार थे। 

गौरतलब है कि इन दिनों उत्तराखंड में जोरदार बारिश का दौर चल रहा है। जिसके चलते भूस्खलन के मामले भी बढ़ गए हैं। 

मुनि की रेती के थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलर के पास जीप हादसे का शिकार हो गई।

उन्होंने बताया कि रात में हुए भूस्खलन के कारण जीप अनियंत्रित हो गई और गंगा नदी में जा गिरी। 

जानकारी में सामने आया है कि हादसे का शिकार हुई जीप में दिल्ली, बिहार और हैदराबाद के निवासी सवार थे। 

Must Read: 45 करोड़ का बंगला बनवाने पर चौतरफा घिरे अरविन्द केजरीवाल, अब पुराने साथी ही कह रहे ही केजरीवाल ने सब मिट्टी में मिला दिया

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :