भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी: जम्मू-कश्मीर में आतंकी को उतारा मौत के घाट, मुठभेड़ में एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर में आतंकी को उतारा मौत के घाट, मुठभेड़ में एक जवान घायल
Indian Army
Ad

Highlights

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए रियासी जिले के चसाना के पास सोमवार को जनरल एरिया तुली बसाना में भारतीय जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।

जम्मू-कश्मीर | जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया है। 

जानकारी के अनुसार, राज्य के रियासी जिले के चसाना के पास सोमवार को जनरल एरिया तुली बसाना में भारतीय जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।

लेकिन आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की खबर भी सामने आई है। 

घायल जवान पुलिसकर्मी बताया जा रहा है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

जानकारी में सामने आया है कि, सुरक्षा एजेंसी को इस इलाके में 2 आतंकियों के छिपे होने के इंपुट मिले थे। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। 

जिससे घबरा कर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और सुरक्षाबलों ने भी जवाब देते हुए एक आतंकी को मार गिराया।

Must Read: भारत सरकार अलर्ट, एडवाइजरी जारी, खतरे से निपटने के लिए सभी राज्यों को तैयारी शुरू करने के निर्देश

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :
  • Share on koo app