नोटबंदी के बाद आया था चलन में: 2,000 रुपए के नोट को लेकर राहत की खबर, आरबीआई ने जारी किए नए निर्देश

2,000 रुपए के नोट को लेकर राहत की खबर, आरबीआई ने जारी किए नए निर्देश
2000 Rs Note
Ad

Highlights

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक नई डेडलाइन जारी की है। जिसमें देश की जनता को एक और मौका दिया गया है कि 2 हजार रुपए के नोट को जल्द से जल्द बैंक में जमा करवाकर बदलवा लें। 

नई दिल्ली | 2,000 रुपए के नोट को लेकर टेंशन में आए लोगों के लिए राहत की खबर है। 

अब आप ये सोच रहे होंगे कि क्या 2,000 रुपए के नोट फिर से बाजार में दौड़ने वाले हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। 

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक नई डेडलाइन जारी की है। जिसमें देश की जनता को एक और मौका दिया गया है कि 2 हजार रुपए के नोट को जल्द से जल्द बैंक में जमा करवाकर बदलवा लें। 

आरबीआई ने 2 हजार के नोट को बदलवाने की तारीख को बढ़ा दिया है। 

अभी 2 हजार के नोट बैंकों में जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर थी और यह समय सीमा अब खत्म भी हो चुकी है। 

आरबीआई ने नया आदेश जारी करते हुए 2,000 रुपए के बैंक नोटों को वापस लेने के विशेष अभियान को 7 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है।

ऐसे में अब 7 अक्टूबर तक 2,000 रुपए के नोट वैध रहेंगे, लेकिन इसके बाद उनकी वैधता समाप्त मानी जाएगी। 

इन नोटों को केवल आरबीआई कार्यालयों में ही बदला जा सकेगा।

आपको बता दें कि 19 मई 2023 को 2 हजार रुपए के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की गई थी। 

RBI  ने एक बयान में कहा जनता ने 19 मई से 29 सितंबर तक कुल 3.42 लाख करोड़ रुपए के 2,000 रुपए के नोट वापस किए हैं।

आरबीआई के अनुसार, देश भर से 96 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं, लेकिन अभी भी 4 फीसदी नोट अटके हुए है उनका आना बाकी है। 
गौरतलब है कि 8 नवंबर, 2016 को मोदी सरकार ने बाजार में चल रहे पुराने 500 और 1,000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया था। 

इनकी जगह पर 2,000 रुपए के 350 करोड़ से ज्यादा नोटों को बाजार में उतारा गया था। 

Must Read: चुनावी तैयारियों के बीच सोनिया गांधी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :