ERCP: मंत्रिमंडल सदस्यों और विधायकों ने ईआरसीपी के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को दी बधाई

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को राजस्थान विधानसभा पहुंचे। यहां मंत्रिमंडल सदस्यों और विधायकों ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के अभूतपूर्व निर्णय के लिए उनका स्वागत कर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने सभी सदस्यों और 13 जिलों की जनता की तरफ से उन्हें बुके भेंट किया।

Cabinet members and MLAs congratulated Chief Minister Shri Bhajanlal Sharma for ERCP

जयपुर | मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को राजस्थान विधानसभा पहुंचे। यहां मंत्रिमंडल सदस्यों और विधायकों ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के अभूतपूर्व निर्णय के लिए उनका स्वागत कर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने सभी सदस्यों और 13 जिलों की जनता की तरफ से उन्हें बुके भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने सदस्यों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा। राज्य सरकार हर क्षेत्र और हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान विधानसभा सदस्यों ने कहा कि पूर्वी राजस्थान के लोगों के लिए यह परियोजना वरदान साबित होगी। सिंचाई और पेयजल के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

सदस्यों ने कहा कि पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर, जयपुर, अजमेर एवं टोंक के लोगों में खुशी की लहर है।       

उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली में हुए एमओयू के अनुसार पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना में सम्मिलित रामगढ़ बैराज, महलपुर बैराज, नवनैरा बैराज, मेज बैराज, राठौड़ बैराज, डूंगरी बांध, रामगढ़ बैराज से डूंगरी बांध तक फीडर तंत्र, ईसरदा बांध का क्षमतावर्धन एवं पूर्वनिर्मित 26 बांधों का पुनरूद्धार किया जाएगा।