AAP पहुंची डोर टू डोर: लक्खी मेले के आयोजन के निमंत्रण पर दंगल कार्यक्रम में पहुंचे AAP पधाधिकारी

लक्खी मेले के आयोजन के निमंत्रण पर दंगल कार्यक्रम में पहुंचे AAP पधाधिकारी
AAP
Ad

Highlights

आम आदमी पार्टी की गारंटियों का तोड़ किसी भी दल के पास नहीं है। आम आदमी पार्टी ने बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा जैसे जनहित से जुड़े मुद्दों  को गारंटी कार्ड में शामिल करके राजनीति को एक नई दिशा देने का काम किया है।

जयपुर | आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल और प्रदेश महासचिव विश्वेंद्र सिंह गारंटी कार्ड के डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत करौली पहुंचे।

जहां उन्होंने पहले टोडाभीम में डोर टू डोर जाकर लोगों को गारंटी कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए कार्ड वितरित किए, वहीं टोडाभीम क्षेत्र के करीरी में आयोजित विशाल लक्खी मेले के आयोजकों द्वारा आमंत्रित करने पर मेले में जाकर दंगल कार्यक्रम में शिरकत की जहां मेले के आयोजकों ने प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल समेत तमाम पदाधिकारियों को सम्मानित किया।

उसके आप पदाधिकारियों ने हिंडौन सिटी में डोर टू डोर अरविंद केजरीवाल जी के गारंटी कार्ड का वितरण किया और लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों के बारे में बताया। नवीन पालीवाल ने कहा कि केजरीवाल जी की गारंटी को समाज के हर तबके तक पहुंचाना ही लक्ष्य है।

प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की गारंटियों का तोड़ किसी भी दल के पास नहीं है। आम आदमी पार्टी ने बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा जैसे जनहित से जुड़े मुद्दों  को गारंटी कार्ड में शामिल करके राजनीति को एक नई दिशा देने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि अन्य सियासी दल जनहितकारी बनने की चाहें जितनी भी कोशिश कर लें लेकिन उनका पुराना आचरण उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। यही वजह है कि आज मजबूर होकर बीजेपी और कांग्रेस आम आदमी पार्टी की नकल करने की कोशिश तो करती हैं लेकिन उनको अमल में लाना उनके आचरण के खिलाफ है।

आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में किए गए अपने कामों के आधार पर राजस्थान की जनता के बीच जा रही है। साथ ही जनता को केजरीवाल जी की गारंटियों के बारे में अवगत करवा रही है।

प्रदेश महासचिव विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जिसका बीड़ा अब आम आदमी पार्टी ने उठाया है। अरविंद केजरीवाल जी ने ऐसा ही बीड़ा दिल्ली और पंजाब में उठाया था जिसका लाभ आज वहां की जनता ले रही है।

अब राजस्थान की बारी है जहां उन्हीं सियासी दलों ने बारी - बारी से राज किया है  उसके बावजूद राजस्थान की जनता भी आज तक समस्याओं से उबर नहीं पाई है। केजरीवाल जी की गारंटियों को लेकर आम आदमी पार्टी का जो काफिला पूरे प्रदेश में निकल पड़ा है ये अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा।

अरविंद केजरीवाल जी का मकसद जनता को उनके हक और सुविधाओं को उन तक पहुंचाना है फिर उसके लिए हमे चाहें कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े।

Must Read: बागेश्वर महंत धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उदयपुर जाम, सड़कों पर भजन मंडली ने छेड़ी तान

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :