Highlights
जयपुर में शनिवार को भीलवाड़ा में नाबालिग से हुई दरिंदगी को लेकर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सीएमआर की ओर कूच करना चाहा तो पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। उग्र कार्यकर्ता जब नहीं माने तो पुलिस भी कहा मानने वाली है। बस चला दिए डंडें पर डंडें।
जयपुर | भीलवाड़ा में नाबालिग से गैंगरेप और हत्या मामले का विरोध करना भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को इतना भारी पड़ गया कि पुलिस के डंडों की बरसात से उनके कपड़ें तक उतर गए।
राजधानी जयपुर में शनिवार को भीलवाड़ा में नाबालिग से हुई दरिंदगी को लेकर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सीएमआर की ओर कूच करना चाहा तो पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। उग्र कार्यकर्ता जब नहीं माने तो पुलिस भी कहा मानने वाली है। बस चला दिए डंडें पर डंडें।
पुलिस के इस लाठीचार्ज में गई कार्यकर्ताओं के घायल होने की भी खबर आई है।
पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की कोशिश की। जब कार्यकर्ता नहीं माने और जबरन आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
युवा मोर्चा के अध्यक्ष अंकित चेची हिरासत में
प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर विरोध जताने सीएम आवास की ओर बढ़ रहे युवा मोर्चा के अध्यक्ष अंकित चेची भी पुलिस के डंडों से बच नहीं पाए और बुरी तरह से डंडे झेलते दिखे।
पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए अंकित चेची समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
अंकित चेची का हुआ था पदभार ग्रहण समारोह
दरअसल, आज भाजपा के युवा अध्यक्ष अंकित चेची ने आज ही पदभार ग्रहण किया है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में पदभार ग्रहण करवाया।
इस समारोह के लिए भाजपा मुख्यालय पर सभी कार्यकर्ता और कई नेता एकत्रित हुए थे।
पदभार ग्रहण करने के बाद युवा मोर्चा ने सीएमआर घेराव का प्लान बनाया और कूच कर दिया।
जबकि युवा मोर्चा ने इस विरोध प्रदर्शन और सीएमआर घेराव के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी।
युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची ने शपथ ग्रहण के बाद अपने कार्यकर्ताओं को लेकर भीलवाड़ा घटना पर विरोध जताते हुए सीएमआर कूच कर दिया।
जिस पर पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की कोशिश की, लेकिन नहीं मानने पर पुलिस ने बलप्रयोग करते हुए चेची समेत कार्यकर्ताओं की जमकर धुनाई कर दी।