Migrant Welfare Board: राजस्थान में प्रवासी कल्याण बोर्ड बनाने की मांग
राजस्थानी प्रवासियों ने ओम बिरला से ‘प्रवासी कल्याण बोर्ड’ बनाने की मांग की
कर्नाटक | बैगलोर के राजभवन में लोक सभा अध्यक्ष आदरणीय ओम बिरला जी का समस्त राजस्थानी समाज के प्रवासियों ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया।
माननीय बिरला साहब ने राजस्थान के प्रवासियों द्वारा जनहित के सेवा कार्यों स्कूल भवन हॉस्पिटल निर्माण इत्यादि कार्यों को लेकर प्रशंसा व्यक्त की,साथ ही प्रवासी भाइयों को किसी भी प्रकार की समस्याओं को लेकर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया!
लोक सभा अध्यक्ष माननीय बिरला साहब को प्रवासियों द्वारा अवगत करवाया हैं कि,राजस्थान के अधिकाश लोग व्यवसाय के कारण देश के विभिन्न राज्यों में है,परिवार के कुछ लोग राजस्थान में निवासरत है अतः जन समस्याओं तथा अन्य राज्यों में भी कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है,इस हेतु प्रवासी कल्याण बोर्ड बनाने की मांग से भी अवगत करवाया गया हैं।
राजस्थान के लोगों को किसी राज्य से भगाने अथवा किसी प्रकार का हादसा होता है या फिर प्रदेश में भी कई प्रकार की समस्याएं स्थानीय स्तर पर होती है इसके समाधान हेतु राजस्थान राज्य में बोर्ड बने ।