Highlights
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भरी जनसभा में कहा कि मैं अशोक गहलोत को कहने आया हूं कि जरा भी शर्म बची है तो लाल डायरी मुद्दे पर इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में आएं... और दो-दो हाथ करें।
गंगापुरसिटी | राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 का चुनावी प्रचार अब किसी युद्ध से कम नहीं रह गया है।
प्रदेश के गंगापुरसिटी में आयोजित किसान सहकार सम्मेलन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहालोत को चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करने के लिए ललकारा है।
जनसभाओं के माध्यम से पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर शब्दों के बाण तीर चला रहे हैं।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री शाह ने लाल डायरी को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि डायरी का रंग लाल है, लेकिन उसके अंदर काले चिट्टे छिपे हैं।
अरबों-करोड़ों का भ्रष्टाचार का कच्चा चिठ्ठा लाल डायरी के अंदर है।
शर्म बची है तो इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में आएं...
केंद्रीय मंत्री यहीं तक चुप नहीं रहे। उन्होंने भरी जनसभा में कहा कि मैं अशोक गहलोत को कहने आया हूं कि जरा भी शर्म बची है तो लाल डायरी मुद्दे पर इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में आएं... और दो-दो हाथ करें।
उन्होंने कहा कि मैं राजनीति की बात नहीं करना चाह रह था, लेकिन उनकी हरकतों से करनी पड़ रही है।
बिजली उत्पादन में नहीं, बिजली खरीदने में है रुचि
इसी के साथ केंद्रीय मंत्री शाह ने ये भी कहा कि राजस्थान के किसानों का कहना है कि हमारे घरों में बिजली का टोटा रहता है, बिजली नहीं आती है।
शाह ने कहा कि गहलोत की रुचि बिजली उत्पादन में नहीं बल्कि उसे खरीदने में हैं ताकि घोटाल किए जा सके।
आज कल गहलोत साहब लाल रंग और लाल डायरी से बहुत डरते है, क्योंकि लाल डायरी के अंदर काले कारनामे छिपे हुए है, करोड़ों रुपए के काले कारोबार का काला चिट्ठा लाल डायरी में है।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) August 26, 2023
- श्री @AmitShah, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री pic.twitter.com/JCeGzV9Mhc
डायरी का रंग लाल मत रखना, वरना गहलोत नाराज हो जाएंगे...
इसी के साथ शाह ने लोगों से भी अपील कर दी कि यदि आपके घर में कोई डायरी हो तो उसका रंग लाल मत रखना, वरना गहलोत नाराज हो जाएंगे। आजकल गहलोत लाल डायरी से बहुत डर रहे हैं।