राजस्थान पुलिस इन दिनों पूरे एक्शन के मोड में है और हर तरफ से अपराधियों की धरपकड़ जारी है. बीते दिनों क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही के बाद प्रदेशभर से राजस्थान पुलिस को सराहना मिल रही है.
साथ ही राजस्थान पुलिस ने भी अब अपनी इस सफलता को सेलिब्रेट करने का एक गजब का क्रिएटिव तरीका निकाला है और अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से मीम्स के साथ कुछ ऐसी पोस्ट की है जो अपराधियों को सन्देश देने के साथ ही यूजर्स को गुदगुदाने का मौका दे रही है.
राजस्थान पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ ऐसी पोस्ट शेयर की है जो क्रिएटिव तो है ही साथ में अपराधियों को एक सख्त मेसेज भी दे रही है. इन मीम्स पर ट्विटर यूजर्स ने भी काफी रोचक प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस की सराहना की है.
अब किसी का बदला नहीं लेगा 'फैजल'
राजस्थान पुलिस के ट्विटर हैंडल से जो सबसे ज्यादा वायरल होने वाला मीम्स है वो बड़ा ही मजेदार है. अनुराग कश्यप की चर्चित फिल्म 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के डायलॉग पर पुलिस ने मीम्स क्रीएट किया है जिसमे लिखा है कि
'न बाप का, न दादा का, न भाई का अब किसी का बदला नहीं लेगा फैजल'
फिल्म में फैजल का किरदार निभाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी का डायलॉग है कि 'बाप का, दादा का, भाई का, सबका बदला लेगा फैजल'
#राजस्थान_पुलिस की कार्यवाही से हिले अपराधियों के हौंसले।
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) April 26, 2023
पुलिस की सख्ती के आगे 'बदलावार' और 'गैंगवार' भी लगे हैं थमने।#Police का #Action, जुर्म से तौबा करने लगे हैं बदमाश।@RajCMO #RajasthanPolice#PoliceHamariCrimeParBhari pic.twitter.com/skzoZvqbji
बदमाशों की हर जोड़ी, राजस्थान पुलिस ने तोड़ी
एक और क्रिएटिव मीम्स जो राजस्थान पुलिस के ट्विटर हैंडल से वायरल हो रहा है वह रामगोपाल वर्मा की फील सत्या से लिया गया है जिसमे मनोज वाजपेयी ने भीखू म्हात्रे का किरदार निभाया था. इस फिल्म के नेगेटिव करेक्टर को लेकर राजस्थान पुलिस ने पोस्टर बनाकर एक मीम्स पोस्ट किया है
जिसमे लिखा है कि 'रघु और डेढ़ फूट्या की हो, या हो भीखू म्हात्रे और सत्य की जोड़ी, बदमाशों की हर जोड़ी, राजस्थान पुलिस ने तोड़ी'
#राजस्थान_पुलिस ने गैंगस्टर्स और जुर्म पर किया है करारा प्रहार।
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) April 27, 2023
अपराधियों की आपसी सांठ-गांठ को किया है खत्म।
विशेष अभियानों के जरिए संगठित अपराध के चक्रव्यूह को पूरी तरह तोड़ा है।#RajasthanPolice #PoliceHamariCrimeParBhari@RajCMO pic.twitter.com/p2qiQGoRBr
गब्बर सिंह ये हाथ नहीं कानून का फंदा है
राजस्थान पुलिस द्वारा शेयर किए जा रहे इन मीम्स में शोले का गब्बर सिंह भी नजर आया. और गब्बर की एन्ट्री के बाद ये मीम्स सबसे ज्यादा वायरल हो गया. इस मीम्स में गब्बर सिंह का फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ' गब्बर सिंह ये हाथ नहीं कानून का फंदा है.
#बीहड़ से लेकर शहर की गलियों तक, अपराध का हो रहा है सफाया। #राजस्थान_पुलिस के #Action से मची अपराधियों में खलबली।
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) April 28, 2023
डकैत हो या हिस्ट्रीशीटर, #Criminals के हाथों में लगी है कानून की हथकड़ी।@RajCMO #RajasthanPolice #PoliceHamariCrimeParBhari pic.twitter.com/mW7lO5226P