वायरल हुए पुलिस के मीम्स : गब्बर सिंह ये हाथ नहीं कानून का फंदा है, ताबड़तोड़ एक्शन के बाद मीम्स के मूड में आई राजस्थान पुलिस

गब्बर सिंह ये हाथ नहीं कानून का फंदा है, ताबड़तोड़ एक्शन के बाद मीम्स के मूड में आई राजस्थान पुलिस
rajasthan police
Ad

राजस्थान पुलिस इन दिनों पूरे एक्शन के मोड में है और हर तरफ से अपराधियों की धरपकड़ जारी है. बीते दिनों क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही के बाद प्रदेशभर से राजस्थान पुलिस को सराहना मिल रही है.

साथ ही राजस्थान पुलिस ने भी अब अपनी इस सफलता को सेलिब्रेट करने का एक गजब का क्रिएटिव तरीका निकाला है और अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से मीम्स के साथ कुछ ऐसी पोस्ट की है जो अपराधियों को सन्देश देने के साथ ही यूजर्स को गुदगुदाने का मौका दे रही है. 

राजस्थान पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ ऐसी पोस्ट शेयर की है जो क्रिएटिव तो है ही साथ में अपराधियों को एक सख्त मेसेज भी दे रही है. इन मीम्स पर ट्विटर यूजर्स ने भी काफी रोचक प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस की सराहना की है. 

अब किसी का बदला नहीं लेगा 'फैजल' 

राजस्थान पुलिस के ट्विटर हैंडल से जो सबसे ज्यादा वायरल होने वाला मीम्स है वो बड़ा ही मजेदार है. अनुराग कश्यप की चर्चित फिल्म 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के डायलॉग पर पुलिस ने मीम्स क्रीएट किया है जिसमे लिखा है कि

'न बाप का, न दादा का, न भाई का अब किसी का बदला नहीं लेगा फैजल' 

फिल्म में फैजल का किरदार निभाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी का डायलॉग है कि 'बाप का, दादा का, भाई का, सबका बदला लेगा फैजल' 

बदमाशों की हर जोड़ी, राजस्थान पुलिस ने तोड़ी 

एक और क्रिएटिव मीम्स जो राजस्थान पुलिस के ट्विटर हैंडल से वायरल हो रहा है वह रामगोपाल वर्मा की फील सत्या से लिया गया है जिसमे मनोज वाजपेयी ने भीखू म्हात्रे का किरदार निभाया था. इस फिल्म के नेगेटिव करेक्टर को लेकर राजस्थान पुलिस ने पोस्टर बनाकर एक मीम्स पोस्ट किया है

जिसमे लिखा है कि 'रघु और डेढ़ फूट्या की हो, या हो भीखू म्हात्रे और सत्य की जोड़ी, बदमाशों की हर जोड़ी, राजस्थान पुलिस ने तोड़ी' 

गब्बर सिंह ये हाथ नहीं कानून का फंदा है 

राजस्थान पुलिस द्वारा शेयर किए जा रहे इन मीम्स में शोले का गब्बर सिंह भी नजर आया. और गब्बर की एन्ट्री के बाद ये मीम्स सबसे ज्यादा वायरल हो गया. इस मीम्स में गब्बर सिंह का फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ' गब्बर सिंह ये हाथ नहीं कानून का फंदा है. 

Must Read: डीएलबी में सेक्स रैकेट के आरोपों पर राष्ट्रीय महिला आयोग करेगा कार्यवाही, अध्यक्ष रेखा शर्मा ने प्रसंज्ञान लिया, जयपुर आएगा आयोग

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :