मौसम ने मारी पलटी: राजस्थान के कई जिलों में बारिश-ओले की चेतावनी जारी, अंधड़ मचाएगा कोहराम, यहां बरसा अमृत

प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने पलटी मार ली है। जिसके चलते कई जिलों में बारिश हुई है।  ऐसे में लगता है कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी फिसे से सही साबित होने जा रही है। 

Rajasthan Weather Update

जयपुर | Rajasthan Weather Update: भीषण गर्मी से झुलस रहे राजस्थानवासियों के लिए राहतभरी खबर है। 

प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने पलटी मार ली है। जिसके चलते कई जिलों में बारिश हुई है। 

ऐसे में लगता है कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी फिसे से सही साबित होने जा रही है। 

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके असर से राज्य के कई जिलों में बारिश-ओले और अंधड़ के आसार है।

मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस दौरान 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ आ सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार यानि आज से बीकानेर, जोधपुर संभाग बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। 

इसी के साथ कहीं-कहीं धूलभरी आंधी और बारिश की भी संभावना है। 

मंगलवार को बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर समेत कई जिलों में बादल की आवाजाही शुरू हो गई है। 

पिछले 24 घंटे में धौलपुर, करौली में बारिश भी दर्ज हुई। धौलपुर में 3.5 एमएम बारिश मापी गई। 

24 से 26 मई तक रहेगा सिस्टम का असर

मौसम विभाग की माने तो आज बनने जा रहे सिस्टम का असर 24 से 26 मई तक रहने वाला है। 

ऐसे में विभाग ने कई जिलों में येलो और कहीं-कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

- 24 मई को नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, सीकर, अलवर, अजमेर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में अंधड़, बारिश और ओले भी गिर सकते हैं।

- 25 मई को सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, नागौर, चूरू, अलवर, अजमेर, भरतपुर, दौसा, टोंक, बीकानेर, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, करौली, सवाई माधोपुर और गंगानगर में ऐसा ही मौसम रहने की चेतावनी है।

- 26 मई को दौसा, धौलपुर, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, गंगानगर, अलवर, बारां, भरतपुर और बूंदी अंधड़, धूलभरी आंधी और बारिश के आसार है।