धौलपुर में महौल तनावपूर्ण: कांग्रेसी नेता की सरेराह गोली मारकर हत्या के बाद दूसरे दिन भी पुलिस खाली हाथ, नहीं हुआ अंतिम संस्कार

कांग्रेसी नेता की सरेराह गोली मारकर हत्या के बाद दूसरे दिन भी पुलिस खाली हाथ, नहीं हुआ अंतिम संस्कार
Ad

Highlights

धौलपुर जिले में कांग्रेसी नेता की हत्या के बाद से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। पुलिस हत्यारों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक हत्यारों का सुराग हाथ नहीं लग पाया है। 

धौलपुर | राजस्थान के धौलपुर जिले में कांग्रेसी नेता की हत्या के बाद से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। 

पुलिस हत्यारों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक हत्यारों का सुराग हाथ नहीं लग पाया है। 

ऐसे में मृतक नेता मेहताब सिंह के परिवारजन और कांग्रेसी नेताओं में जमकर आक्रोश है। 

बता दें कि शुक्रवार शाम को जिले के जलालपुरा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मेहताब सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

भरे बाजार बदमाश बाइक पर आए और मेहताब सिंह को गोली मारकर फरार हो गए थे। 

दरअसल, शनिवार यानि आज उनके इलाके में नया पटवारी कार्यालय खुलना था। मेहताब उसके उद्घाटन की तैयारी में ही लगे हुए थे।  

मेहताब गुर्जर शाम करीब 5 बजे गांव से ट्रेक्टर-ट्रॉली लेकर मनियां कस्बा टैंट का सामान लेने आए हुए थे।  वह  ट्रॉली में सामान रखवा रहे थे।

इस बीच दो से तीन बाइक पर आए बदमाशों ने मेहताब पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद हमलावर मौके से भाग निकले।

जिसके बाद से पुलिस ने बदमाशों की तलाश में बीस से ज्यादा जगहों पर छापे मारे हैं, लेकिन पुलिस को एक भी आरोपी नहीं मिल पाया है। 

पूरे जिले के कांग्रेसी नेताओं का अस्पताल में जुटना शुरू हो गया है।

परिवार नहीं उठा रहा शव

बताया जा रहा है कि मेहताब सिंह की हत्या के बाद उसके परिवारजन शव को नहीं उठा रहे हैं। 

मेहताब सिंह का शव मुर्दाघर में रख हुआ है। ऐसे में पुलिस के सामने शव का अंतिम संस्कार करवाना भी चुनौती बनता जा रहा है। 

ये भी बात सामने आ रही है कि कांग्रेसी नेता मेहताब सिंह की हत्या में करीब ग्यारह शूटर शामिल हैं। हालांकि अभी पुलिस के हाथ एक भी नहीं लग पाया है। 

Must Read: सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित, कहा- संपर्क में रहने वाले भी रहें सावधान

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :