7 गारंटियों का करेगा प्रचार: मिशन पर रवाना हुआ जादूगर का गारंटी रथ, 12 दिनों में 4400 किलोमीटर से अधिक की दूरी करेगा तय

मिशन पर रवाना हुआ जादूगर का गारंटी रथ, 12 दिनों में 4400 किलोमीटर से अधिक की दूरी करेगा तय
Congress Guarantee Rath
Ad

Highlights

मंगलवार को सीएम गहलोत ने जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर कांग्रेस की 7 गारंटियों को जनता और गांव-ढ़ाणी तक पहुंचाने के लिए गारंटी रथ को रवाना किया।

जयपुर | राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट वितरण के बाद नामांकन से फ्री होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अब अपनी नई प्लानिंग में जुट गए हैं। 

ऐसे में मंगलवार को सीएम गहलोत ने जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर कांग्रेस की 7 गारंटियों को जनता और गांव-ढ़ाणी तक पहुंचाने के लिए गारंटी रथ को रवाना किया।

Image

आज सीएम गहलोत ने गारंटी यात्रा के रथों को हरी झंडी दिखाकर प्रदेशभर के लिए रवाना किया। इस दौरान सीएम के साथ प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और सह प्रभारी अमृता धवन, काजी निजामुद्दीन, खाद्य मंत्री प्रताप सिंह, अर्चना शर्मा समेत अन्य कई नेता पूजा में मौजूद रहे।

12 दिनों में 4400 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगा रथ

राजस्थान में फिर से कांग्रेस सरकार रिपीट होने के दावे को साकार करने के लिए सीएम गहलोत जनता को 7 गारंटियां दी है। 

ऐसे में इन गारंटियों को जनता तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने यात्रा निकालने का फैसला किया है। कांग्रेस का ये गारंटी रथ राजस्थान के सात संभागों के 31 जिलों की 140 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा और 12 दिनों में 4400 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगा।

ये नेता यहां से संभालेंगे कमान

अजमेर  -  सचिन पायलट
उदयपुर  -   सीपी जोशी 
जोधपुर   -   हरीश चौधरी 
बीकानेर  -  गोविंद राम मेघवाल 
जयपुर   -  भंवर जितेंद्र सिंह 
भरतपुर  -  मोहन प्रकाश 
अंता    -  प्रमोद जैन भाया

इसके अलावा इस गारंटी यात्रा में काजी निज़ामुद्दीन, वीरेंद्र सिंह राठौड़ और अमृता धवन अपने-अपने क्षेत्रों में समन्वयक के तौर पर काम करेंगे।

क्या है कांग्रेस की 7 गारंटियां

- गृहलक्ष्मी योजना 
- 1.05 करोड़ लोगों को 500 रुपए में सिलेंडर
- 2 रुपए किलो में गोबर 
- कॉलेज स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप 
- हर स्टूडेंट्स को अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई
- ओपीएस गारंटी कानून
- 15 लाख का प्राकृतिक आपदा राहत बीमा 

बता दें कि कांग्रेस ने राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर अपने 199 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। बाकी बची एक सीट को आरएलडी के सुभाष गर्ग के लिए छोड़ा गया है। 

Must Read: पीएम मोदी ने सीएम गहलोत को कहा मित्र, गहलोत कह चुके मित्र कहकर मेरी सरकार की ऐसी...

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :
  • Share on koo app