नए बॉस का भव्य स्वागत: हाथी करेंगे पुष्प वर्षा, अभिजीत मुहूर्त में प्रदेशाध्यक्ष का पदभार संभालेंगे सीपी जोशी

हाथी करेंगे पुष्प वर्षा, अभिजीत मुहूर्त में प्रदेशाध्यक्ष का पदभार संभालेंगे सीपी जोशी
CP Joshi
Ad

Highlights

सीपी जोशी के स्वागत में राजस्थान भाजपा पलक पावड़े बिछाने की तैयारी में है। उनके जयपुर आगमन पर भाजपा नेता और कार्यकर्ता राजस्थान की बॉर्डर शाजापुर से लेकर जयपुर में स्थित पार्टी मुख्यालय तक भव्य स्वागत करेंगे।

जयपुर | राजस्थान भाजपा के नए मुखिया बने सांसद चंद्र प्रकाश (सीपी) जोशी के राजधानी जयपुर आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है।

राजस्थान भाजपा की कमान मिलने के बाद सीपी जोशी का 27 मार्च को जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी संभालने का कार्यक्रम है।

बताया जा रहा है कि, नए अध्यक्ष सीपी जोशी सोमवार को दोपहर 12ः15 बजे अभिजीत मुहूर्त में पदभार ग्रहण करेंगे।

उनके पदभार ग्रहण समारोह में राजस्थान भाजपा के सभी बड़े नेता, पदाधिकारी और समर्थक उपस्थित रहेंगे।

ये भी कहा जा रहा है कि, जयपुर आगमन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर महिला मोर्चा की कार्यकर्ता, प्रदेश पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता समर्थकों के साथ उनका परंपरागत रूप से स्वागत करेंगे।

यहां फूल माला, बैंड-बाजे के साथ आतिशबाजी की जाएगी। इसके अलावा राजस्थानी लोक कलाकार भी अपना प्रदर्शन करते दिखाई देंगे।

हाथी पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे तो कलाकार कच्छी घोड़ी नृत्य से मन को लुभाएंगे।

इसी के साथ युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बाइक रैली के जरिए सीपी जोशी का स्वागत कर उनकी अगवानी करेंगे।

राजस्थान बॉर्डर से लेकर भाजपा कार्यालय तक होगा भव्य स्वागत
जानकारी में सामने आ रहा है कि सीपी जोशी के स्वागत में राजस्थान भाजपा पलक पावड़े बिछाने की तैयारी में है। 

उनके जयपुर आगमन पर भाजपा नेता और कार्यकर्ता राजस्थान की बॉर्डर शाजापुर से लेकर जयपुर में स्थित पार्टी मुख्यालय तक भव्य स्वागत करेंगे।

सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ से सांसद है। उनके कल सुबह दिल्ली से राजस्थान पहुंचने का कार्यक्रम है। जहां शाहजहांपुर बॉर्डर पर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

प्रदेश प्रभारी विजया रहाटकर, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने नए प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के स्वागत की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक बैठक भी आयोजित की है। 

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले दिनों ही बड़ा फेरबदल करते हुए डॉ. सतीश पूनिया को हटाकर सीपी जोशी को प्रदेशाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा है।

इसके लिए जयपुर शहर कार्यकर्ताओं के अलावा विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Must Read: चलती कार का टायर फटा, ट्रेलर से जा भिड़ी, अंदर फंसे 4 लोगों की दर्दनाक मौत

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :