जेल में बैठे कैदी ने कैसे किया मर्डर: संयम लोढ़ा ने मंत्री से पूछा डीआईजी की जांच में प्रमाणित होने के बाद अब तक दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज क्यों नहीं
जिस पर मंत्री ने बताया कि सिरोही कारागृह की बंदी क्षमता 205 है आज 24 जनवरी 2023 की स्थिति में 290 बंदी निरूद्व रहे हैं। 24 जनवरी 2023 को सिरोही कारागृह अदालतो में विचाराधीन मामलो के 8 बंदियों को जनाधिक्य एवं 9 बंदियों को शिकायतन व प्रशासनिक कारणों से अन्य जिलो की कारागृहों में रखा गया है।
सिरोही | मंत्रीमंडल की सामूहिक जिम्मेदारी होती है और जेल मंत्री टीकाराम जूली के सिरोही जेल के निरीक्षण के दौरान जेल में बंद गेमलाराम गरासिया ने मंत्री को बताया था कि लाडूदेवी देवासी की हत्याकांड में उसे झूठा फंसाया गया है।
जब हत्या हुई थी तब वह बाली जेल में बंद था और बाली जेलर से लिखित में सूचना आने के बाद सच्चाई सामने भी आ गई। उसके बाद डीआईजी पुलिस की जांच में प्रमाणित होने के बाद भी अब तक दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज क्यों नही किया गया।
उक्त मामले में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान विधायक संयम लोढ़ा ने जेल मंत्री टीकाराम जूली से पूरक प्रश्न पूछा।
विधायक संयम लोढ़ा ने जेल मंत्री टीकाराम जूली से पूरक प्रश्न पूछा कि वर्ष 2022 में जेल मंत्री द्वारा सिरोही जेल का निरीक्षण किया गया था उसमें क्या क्या कमियां पायी गई और क्या-क्या शिकायतें प्राप्त हुई है। इस पर मंत्री टीकाराम जूली ने जवाब देते हुए कहा कि 2 अप्रैल 2022 को जिला कारागृह सिरोही का निरीक्षण किया गया था।
निरीक्षण के दौरान बंदी गेमलाराम पुत्र लाखाराम गरासिया द्वारा मंत्री से मौखिक निवेदन किया वर्तमान में जिस प्रकरण वह निरूद्ध है उसमे उसे झूठा फंसाया गया है। क्योंकि अपराध के समय वह जिले में निरूद्ध था।
इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि बंदी द्वारा जिस अपराध के संबंध में निवेदन है किया है उस पर कार्यवाही करने हेतु माननीय न्यायालय सक्षम है। कारागार विभाग के स्तर पर कोई कार्यवाही किया जाना अपेक्षित नही है।
विधायक संयम लोढ़ा ने पूछा कि सरकार वर्तमान जेल को आबादी क्षेत्र से अन्यत्र स्थानांतरित करने का विचार रखती है। इस पर मंत्री ने बताया कि जिला कारागृह सिरोही के नवीन जेल भवन हेतु भूमि आवंटन के लिए महानिदेशालय कारागृह के पत्रांक 18023-27 दिनांक 7 जून 2022 के द्वारा जिला कलक्टर सिरोही को पत्र लिखा गया.
इस पर जिला कलक्टर सिरोही ने उनके पत्रांक 3649-53 दिनांक 7 जुलाई 2022 को आयुक्त नगर परिषद सिरोही को भूमि उपलब्ध कराने के लिए पत्र व्यवहार किया गया।
बजट घोषणा 2022-23 के क्रम में नवीन जेल हेतु भूमि उपलब्ध होने पर जिला कारागृह सिरोही को स्थानांतरित करने की कार्यवाही की जाएगी।
लोढ़ा ने पूछा कि सिरोही जेल में कितने कैदियों को रखने की क्षमता है और अभी कितने कैदी जेल में है। जिला सिरोही की अदालतों विचाराधीन मामलो में कितने कैदी किन कारणों से अन्य जिलो की जेलो में रखे गये हैं।
जिस पर मंत्री ने बताया कि सिरोही कारागृह की बंदी क्षमता 205 है आज 24 जनवरी 2023 की स्थिति में 290 बंदी निरूद्व रहे हैं। 24 जनवरी 2023 को सिरोही कारागृह अदालतो में विचाराधीन मामलो के 8 बंदियों को जनाधिक्य एवं 9 बंदियों को शिकायतन व प्रशासनिक कारणों से अन्य जिलो की कारागृहों में रखा गया है।