गैंगस्टर के वीआईपी ठाठ: राजस्थान से गुजरा अतीक अहमद का काफिला, पुलिस करती रही एस्कोर्ट, पांच का बना अनोखा संयोग!

राजस्थान से गुजरा अतीक अहमद का काफिला, पुलिस करती रही एस्कोर्ट, पांच का बना अनोखा संयोग!
Atique Ahmed
Ad

Highlights

अतीक अहमद के काफिले को यूपी ले जाते समय पुलिस की टीम में पांच आईपीएस स्तर के अफसरों मौजूद रहे। इसी के साथ ये काफिला राजस्थान के पांच शहरों से होकर गुजरा और पांच स्थानों पर ही काफिला कुछ देर आराम के लिए रूका।

जयपुर | उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े गैंगस्टरों में से एक अतीक अहमद को भले ही अपनी गाड़ी पलटने या एनकाउंटर का होने का भय लग रहा हो, लेकिन हर राज्य की पुलिस उसे वीआईपी सिक्योरिटी देती दिख रही है।

यूपी के उमेश पाल मर्डर केस में मुख्य आरोपी अतीक अहमद को जैसे ही गुजरात से यूपी के लिए रवाना किया गया तो उसके साथ पुलिस का कड़ा बंदोबस्त रहा।

गुजरात से यूपी के लिए निकला गैंगस्टर अतीक अहमद का काफिला राजस्थान के कई शहरों से होकर गुजरा।

इस दौरान अतीक की सुरक्षा में भारी संख्या में पुलिस तैनात थी जैसे कोई वीआईपी गेस्ट का काफिला हो।

राजस्थान पुलिस भी बड़ी संख्या में यूपी पुलिस के काफिले के साथ रही। जिस तरह से किसी वीआईपी के काफिले के लिए चौराहों पर यातायात रोका जाता है उसकी तरह से अतीक के लिए भी मार्ग में लोगों के लिए रास्ता रोका गया।

ये काफिला राजस्थान के पांच शहरों कोटा, बूंदी, चित्तौडगढ़ समेत अन्य जगहों से होता हुआ यूपी के लिए निकला। इस दौरान ये 5 जगहों पर रूका भी।

पांच का बना अनोखा संयोग!

अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से यूपी लेकर जा जाते समय पांच संख्या का अनोखा संयोग भी दिखा।

दरअसल, अतीक अहमद के काफिले को यूपी ले जाते समय पुलिस की टीम में पांच आईपीएस स्तर के अफसरों मौजूद रहे। इसी के साथ ये काफिला राजस्थान के पांच शहरों से होकर गुजरा और पांच स्थानों पर ही काफिला कुछ देर आराम के लिए रूका।

जब ये काफिला राजस्थान से गुजरा तो राजस्थान पुलिस की गाड़ियों ने भी इसको एस्कोर्ट किया। इस दौरान कोटा, बूंदी, चित्तौडगढ़ की पुलिस भी यूपी पुलिस को एस्कोर्ट करती दिखी।

ऑटोमैटिक हथियारों से लैस थे पुलिसकर्मी

अतीक के काफिले की सिक्योरिटी के लिए आईपीएस स्तर के अफसरों के अलावा 40 पुलिस के जवान मौजूद थे। जस गाड़ी में अतीक अहमद बैठा था उस गाड़ी में ऑटोमैटिक हथियारों से लैस जवान भी बैठे थे। इस दौरान रास्ते में जितने भी टोल आए। वहां  किसी भी जगह पर काफिला नहीं रुका। 

यूपी पुलिस का काफिला रविवार रात को उदयपुर से गुजरा तब  काफिले में दो बख्तरबंद समेत आठ गाड़िय़ां शामिल थी। 

रात करीब 11 बजे कड़ी सुरक्षा में काफिला गुजरने की सूचना पर उदयपुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर थी। 

उदयपुर पुलिस ने गुजरात सीमा से लेकर चित्तौडग़ढ़ तक काफिले को एस्कॉर्ट किया। इस दौरान ये काफिला उदयपुर के ऋषभदेव के पास रुका और गाड़िय़ों में इंधन भरवाया गया।

Must Read: सीएम गहलोत ने किया ’महंगाई राहत कैंप’ का उद्घाटन, कहा- जो योग्य होगा उसे मिलेगा 10 योजनाओं का लाभ 

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :