फिर बुरे फंसे, रुपए बांटते नजर आए: ओम प्रकाश हुडला को अब चुनाव आयोग का नोटिस

ओम प्रकाश हुडला को अब चुनाव आयोग का नोटिस
Om Prakash Hudla
Ad

Highlights

पिछले दिनों ईडी से जूझ रहे कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश हुडला पर अब मतदाताओं को रुपए बांटने का आरोप लगा है।  जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें नोटिस थमा दिया है और जवाब मांगा है। 

जयपुर | ईडी की छापेमारी और रोने का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश हुडला (Om Prakash Hudla) फिर से चर्चा में आ गए हैं। 

ईडी के शिकंजे के बाद अब हुडला को चुनाव आयोग ने भी नोटिस थमा दिया है। 

ओम प्रकाश हुडला दौसा जिले के महवा से निर्दलीय विधायक है और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। 

आपको बता दें कि पिछले दिनों ही सांचौर विधायक और अशोक गहलोत सरकार के मंत्री सुखराम बिश्नोई पर भी नोट बांटने का आरोप लगा है। 

उनका भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। 

रुपए बांटने का आरोप

पिछले दिनों ईडी से जूझ रहे कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश हुडला पर अब मतदाताओं को रुपए बांटने का आरोप लगा है। 

जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें नोटिस थमा दिया है और जवाब मांगा है। 

बता दें कि सोशल मीडिया पर हुडला का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो आचार संहित लगने के बाद भी लोगों को रुपए देते नजर आ रहे हैं। 

om_prakash_hudla_2.jpg

कहां बांटे रुपए ?

दरअसल, ओम प्रकाश हुडला ने विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जनसंपर्क शुरू करने से पहले पानी से भरे घड़े में रुपए डाले हैं। 

शुक्रवार को जब हुडला महवा विधानसभा क्षेत्र के टुडियाना गांव में जनसंपर्क के लिए गए थे। तब उन्होंने वहां एक महिला और एक लड़की के सिर पर रखी मटकी और स्टील की चरी में 500 रुपए नोट डाले थे। इसके बाद हुडला ने लड़की के पैर भी छुए थे।

जिसे लेकर लोगों का कहना है कि आचार संहिता लागू होने के बाद इस तरह रुपए देना आचार संहिता का उल्लंघन है।

वहीं दूसरी ओर, हुडला के समर्थकों ने इसे एक परंपरा का हिस्सा करार दिया है। 

क्या कहा एसडीएम ने ?

हुडला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और लोगों की शिकायत के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए नोटिस थमाकर जवाब मांगा है।

महवा एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर के मुताबिक, कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश हुडला के रुपए बांटने का मामला संज्ञान में आने के बाद उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। अभी इस मामले की जांच जा है।

Must Read: 6 एडिशनल एसपी के ट्रांसफर तो 3 अधिकारियों के तबादले निरस्त

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :