बेनीवाल ने खोला मोर्चा: राजस्थान के 8 जिलों में निकालेंगे विशाल रैली, जयपुर में होगा महासंगम

चुनावी साल में आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने भी गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चार दिन में 8 रैलियां के आयोजन का ऐलान कर दिया है।

Hanuman Beniwal

जयपुर |  राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सभी पार्टियां और उनके नेता चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। 

भाजपा की परिवर्तन यात्रा और पीएम मोदी की चुनावी सभाएं के साथ कांग्रेस के आलाकमानों के राजस्थान दौरे और सभाओं में आम आदमी पार्टी ने भी ताल ठोक दी है। 

ऐसे में राजस्थान के लोगों के साथ खड़े रहने वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल कहा पीछे रहने वाले हैं। 

चुनावी साल में आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने भी गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चार दिन में 8 रैलियां के आयोजन का ऐलान कर दिया है।

हालांकि, बेनीवाल की ये रैलियां छात्रसंघ चुनाव और छात्र हितों की रक्षा के लिए आयोजित की जा रही है। जिसमें चुनावी रंग भी नजर आने वाले है। 

छात्रसंघ चुनाव पर रोक से नाराज सांसद

बता दें कि, राजस्थान विधानसभा चुनावों को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी है। 

जिसके खिलाफ छात्रनेता बराबर प्रदर्शन पर उतरे हुए हैं। ऐसे में सांसद बेनीवाल भी छात्रों के हितों के लिए इन चुनावों के पक्ष में हैं और राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव करवाने और युवा-बेरोजगारों को उनका हक व अधिकार दिलवाने की मांग कर रहे हैं।

ऐसे में सांसद 14 सितंबर को जयपुर में छात्र अधिकार युवा हुंकार महारैली करने जा रहे हैं। 

इससे पहले हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में प्रदेश के 8 जिलों में रैलियां निकाली जाएंगी। 

जिसमें सांसद बेनीवाल सभाओं को संबोधित कर युवाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जयपुर पहुंचकर छात्र अधिकार युवा हुंकार रैली को सफल बनाने की अपील करेंगे।

जयपुर रैली में जुटेंगे 1 लाख युवा

सांसद का दावा है कि 14 सितंबर को राजधानी जयपुर में होने जा रही छात्रों की इस महारैली में राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग तथा युवा-बेरोजगारों को उनका हक व अधिकार दिलवाने के लिए 1 लाख से अधिक युवा जुटेंगे।

ऐसा रहेगा रैलियों का कार्यक्रम

जयपुर में 14 सितंबर को आयोजित होने वाली महारैली से पहले प्रदेश के जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, सीकर, अलवर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर में रैलियां निकाली जाएगी। 

- 8 सितंबर को सुबह 10.30 बजे जोधपुर में और दोपहर 2.30 बजे अजमेर में, 

- 9 सितंबर को सुबह 10.30 बजे बीकानेर में और दोपहर 2.30 बजे सीकर में, 

- 11 सितंबर को सुबह 10.30 बजे अलवर में और दोपहर 2.30 बजे भरतपुर में, 

- 12 सितंबर को सुबह 10.30 बजे कोटा में और दोपहर 2.30 बजे उदयपुर में रैली।