Highlights
पिछले दिनों राजस्थान सरकार को मातृत्व अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखने वाली जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी (Tina Dabi) की अर्जी भी स्वीकार कर ली है। ऐसे में अब उनकी जगह पर आशीष शर्मा को जैसलेमर जिला कलेक्टर लगाया गया है।
जयपुर | राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 (assembly election 2023) से पहले प्रशासनिक उथल-पुथल लगातार जारी है।
सीएम अशोक गहलोत की सरकार पिछले कुछ महीनों से लगातार अफसरशाही को इधर से उधर करने में लगी हुई है।
इसी सिलसिले में गुरुवार देर रात भी राजस्थान में बड़ा उलटफेर हुआ। कार्मिक विभाग ने एक और तबादला सूची जारी करते हुए 39 IAS अफसरों के तबादले कर दिए।
इसी के साथ 6 जिलों में नए कलेक्टर नियुक्त किए गए हैं। दो IAS अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
इसके साथ ही आरएएस से आईएएस बने अफसरों को अब फील्ड पोस्टिंग देकर उतारा गया है।
नीरज के पवन को बुलाया गया जयपुर
संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को बीकानेर से वापस जयपुर सचिवालय में बुलाया गया है। अब उन्हें आयुर्वेंद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग में शासन सचिव लगाया गया है।
टीना डाबी की अर्जी पर लगी मुहर
पिछले दिनों राजस्थान सरकार को मातृत्व अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखने वाली जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी (Tina Dabi) की अर्जी भी स्वीकार कर ली है।
ऐसे में अब उनकी जगह पर आशीष शर्मा को जैसलेमर जिला कलेक्टर लगाया गया है।
इसके साथ ही सौरभ स्वामी को सीकर का कलेक्टर बनाया गया है।
इनकों यहां मिली जिम्मेदारी
अरविंद पोषवाल को उदयपुर कलेक्टर, अंशदीप को श्रीगंगानगर कलेक्टर, पीयूष सामरिया को चित्तौड़गढ़ कलेक्टर और अमित यादव को नागौर कलेक्टर की कमान सौंपी गई है।
एपीओ चल रहे 5 IAS अफसरों को फिर से पोस्टिंग
राज्य सरकार की ओर से जारी सूची के मुताबिक, आधा दर्जन जिला कलेक्टर और एपीओ चल रहे 5 आईएएस अफसरों को फिर से पोस्टिंग दी गई है।
एपीओ चल रही आनंदी को शासन सचिव सूचना एंव प्रैद्योगिकी एवं संचार विभाग में पोस्टिंग दी गई है।
2 संभागीय आयुक्त भी बदले
चुनावों से पहले गहलोत सरकार ने जोधपुर और बीकानेर संभाग के संभागीय आयुक्त भी बदल दिए हैं।
इसके लिए भानू प्रकाश एटूरू को जोधपुर का संभागीय आयुक्त तो भंवरलाल मेहरा को बीकानेर का संभागीय आयुक्त नियुक्त किया गया है।
इसी के साथ कैलाश चंद मीणा को शासन सचिव यूडीएच में तो गौरव गोयल को सचिव मुख्यमंत्री एवं शासन सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।
इसके अलावा महेश चंद्र शर्मा को शासन सचिव देवस्थान विभाग और राजन विशाल को विशिष्ट सचिव मुख्यमंत्री की कमान दी गई है।