राहुल को जमानत, सिसोदिया को हिरासत: कहा- आज नहीं तो कल, लेकिन जरूर मिलेगा न्याय

राहुल जब कोर्ट रूप में पहुंचे तो उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi Vadra) भी उनके साथ मौजूद रही। उन्होंने सोमवार को सूरत स्थित सत्र अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे स्वीकार करते हुए उन्हें जमानत दे दी गई।

Rahul Gandhi

सूरत । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सूरत के सेशंस कोर्ट से जमानत मिल गई है।

राहुल गांधी ’मोदी सरनेम’ को लेकर दिए गए बयानों को लेकर  मानहानि मामले में दोषी ठहराए गए हैं। ऐसे में वे सोमवार को सूरत की कोर्ट में पेश होने पहुंचे थे। 

राहुल जब कोर्ट रूप में पहुंचे तो उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi Vadra) भी उनके साथ मौजूद रही।

उन्होंने सोमवार को सूरत स्थित सत्र अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे स्वीकार करते हुए उन्हें जमानत दे दी गई।

अब इस मामले में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी। गुजरात की सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल कैद की सजा सुनाई है।

सूरत में राहुल गांधी ने कहा कि, मैं घबराने वालों में से नहीं हूं। मैं देश की आवाज बनकर बोलूंगा, आज नहीं तो कल हमें न्याय जरूर मिलेगा। हमें न्यायपालिका पर विश्वास है।

इस दौरान राहुल गांधी के साथ तीन प्रदेशों के मुख्य मंत्रियों सहित कई बड़े नेता भी सूरत पहुंचे।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी राहुल गांधी के साथ सूरत कोर्ट के लिए पहुंचे।

वहीं दूसरी ओर, दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिली है। सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। 

मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है। जहां अदालत ने उन्हें 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया।