भाजपा का बढ़ा कुनबा: चुनावों से पहले ’हाथ’ छोड़ ’कमल’ के हो गए पूर्व सीएम के बेटे और पूर्व राष्ट्रपति के भतीजे

चुनावों से पहले ’हाथ’ छोड़ ’कमल’ के हो गए पूर्व सीएम के बेटे और पूर्व राष्ट्रपति के भतीजे
Ad

Highlights

राजस्थान भाजपा ने अपना कुनबा बढ़ता हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रहे जगन्नाथ पहाड़िया के बेटे ओमप्रकाश पहाड़िया के साथ-साथ पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के भतीजे विजेंद्र सिंह को शामिल कर लिया है। इनके अलावा बसपा नेता अशोक वर्मा और पूर्व आईएएस अधिकारी सीएम मीणा ने भी भाजपा का कमल खिलाने का संकल्प लिया है। ये दोनों नेता भी आज भाजपा में शामिल हो गए।

जयपुर । सोमवार का दिन राजस्थान भाजपा के लिए बेहद ही शानदार रहा। 

विधानसभा चुनावों से पहले राजस्थान भाजपा ने बाजी मारते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को अपने पाले में शामिल कर लिया है। 

आपको ये बता दें कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी 13 जून यानि कल मंगलवार को कांग्रेस सरकार के खिलाफ पैदल मार्च निकाल रही है। 

ऐसे में भाजपा के सभी नेता जनता से इस पैदल मार्च में सहभागी बनने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं। 

राजधानी जयपुर में सोमवार यानि आज भाजपा मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और पूर्व आईएएस अधिकारी सहित 4 बड़े दिग्गज नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

आज राजस्थान भाजपा ने अपना कुनबा बढ़ता हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रहे जगन्नाथ पहाड़िया (Jagannath Pahadia) के बेटे ओमप्रकाश पहाड़िया (Omprakash Pahadia) के साथ-साथ पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के भतीजे विजेंद्र सिंह (Vijender Singh) को शामिल कर लिया है। 

इनके अलावा बसपा नेता अशोक वर्मा (Ashok Verma) और पूर्व आईएएस अधिकारी सीएम मीणा (CM Meena) ने भी भाजपा का कमल खिलाने का संकल्प लिया है। ये दोनों नेता भी आज भाजपा में शामिल हो गए।

ओमप्रकाश पहाड़िया राजस्थान के पहले दलित मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया के बेटे हैं। 

ओमप्रकाश पहाड़िया ने आईआरएस सेवा से सेवानिवृत्ति के बाद कांग्रेस के टिकट पर वैर से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा विजेंद्र भी साल 2008 में उदयपुरवाटी से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।

इन बड़े नेताओं के भाजपा में आने से अब भाजपा की पकड़ इनके क्षेत्र में मजबूत होगी जो कांग्रेस और बसपा के लिए झटका है।

सोमवार को जयपुर के भाजपा कार्यालय में प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित कई नेता और पदाधिकारियों की मौजूदगी में इन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

ये नेता पहले ही हो चुके भाजपा में शामिल 

आपको बता दें कि, इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया नरसी किराड़, पूर्व डीजी गोपाल मीणा, पूर्व आईपीएस रामदेव सिंह खैरवा, पूर्व आईएएस पृथ्वीराज मीणा, पूर्व कमिश्नर भारतीय राजस्व सेवा सीआर मीणा और गंगापुर सिटी के हेमंत शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का कमल खिलाने का संकल्प ले चुके हैं। 

Must Read: राजस्थान विधानसभा में गूंजा ‘लाल डायरी’ और मणिपुर हिंसा का मुद्दा, हंगामें के बीच 3 बिल पारित

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :