नहीं सताएगी गर्मी: राजस्थान में अगले पांच दिन अंधड़-बारिश-ओले, बरपेगा प्रकृति का कहर

राजस्थान में मंगलवार से दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके चलते प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मौसम बारिश और अंधड़ लोगों का चैन उड़ाने वाला है। इस नए पश्चिमी विक्षोभ का असर आगामी 7 मई तक रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया है।

Rajasthan Weather Update

जयपुर | Rajasthan Weather Update: अप्रैल बिना गर्मी के निकल गया है और मई का महीना भी शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक न तो चिलचिलाती धूप का अहसास हुआ है और न ही पसीना टपका है।

राजस्थान में एक के बाद एक सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभों ने गर्मी को छू मंतर कर दिया है।

जिसके चलते कूलर-पंखों से जुड़े कारोबारियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सीजन में भी उनका धंधा ठप पड़ा है।

मंगलवार को भी प्रदेश में कई भागों में मौसम ने करवट ली तेज हवा के साथ बारिश हुई। 

प्रदेश के भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बांसवाड़ा जिले में मंगलवार को बारिश दर्ज की गई। 

मंगलवार दोपहर अलवर के तिजारा, भिवाड़ी, कोटकासिम में तेज हवा के साथ बारिश हुई और ओले गिरे।

कई शहरों में बीते दो दिनों में डेढ़ से 2 इंच तक बरसात हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में मंगलवार से दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके चलते प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मौसम बारिश और अंधड़ लोगों का चैन उड़ाने वाला है।

इस नए पश्चिमी विक्षोभ का असर आगामी 7 मई तक रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया है।

इन पांच दिनों में राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश होगी और धूलभरी आंधी चलेगी। जिससे बढ़ते तापमान पर ब्रेक लगा रहेगा। दिन का तापमान सामान्य से 14 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है।

इसके बाद मौसम विभाग ने 8 मई से राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने और अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में चक्रवाती हवाओं का परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। जिससे आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है। 

हवाओं की स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटे या इससे भी ज्यादा रह सकती है।