फसलों पर मौसम की मार! : होली पर पिचकारी की नहीं, पड़ने वाली है बारिश की बौछार, राज्य में आंधी-बारिश-ओलो का अर्लट जारी

होली पर पिचकारी की नहीं, पड़ने वाली है बारिश की बौछार, राज्य में आंधी-बारिश-ओलो का अर्लट जारी
Weather Alert
Ad

Highlights

- पिचकारी की नहीं, इंद्रदेव की बारिश की बौछारों की पड़ने वाली है मार ।
- होली से पहले राजस्थान में आंधी-ओले और बौछारें पड़ने की संभावना । 
- आकाशीय बिजली ने ली 4 लोगों की जान।

जयपुर | लगता है इस बार होली पर बच्चों की पिचकारी की नहीं बल्कि इंद्रदेव की बारिश की बौछारों की मार पड़ने वाली है।

मौसम विभाग ने होली से पहले राजस्थान और पश्चिमी तथा मध्य भारत के कई हिस्सों में आंधी-ओले और बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। 

गौरतलब है कि होली से पहले ही देश के कई राज्यों में मौसम ने पलटी मार ली है। पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में अंधड़, बारिश का दौर शुरू हो गया है।

जिसके असर से बीते दिन यानि शनिवार को भी राजधानी जयपुर समेत अजमेर, बूंदी, सीकर, बीकानेर, चूरू और नागौर के अलावा कई जिलों में अंधड़ के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। इस दौरान सर्वाधिक बारिश अजमेर में 5 मिमी दर्ज की गई है।

इसके अलावा किसानों की फसलों को चौपट करने के लिए जोधपुर, नागौर, कोटा, बाड़मेर में ओले भी गिरे हैं। जिससे राज्य में लगातार बढ़ रहे तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है। राजधानी जयपुर में भी देर रात अंधड़ के साथ बारिश हुई।

क्या कहना है मौसम विभाग का?
देष के कई हिस्सों में होली से पहले बदले मौसम को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले से ही चेता दिया है।

आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात में 4-8 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ जगहों पर लोगों को ओलावृष्टि का भी सामना करना पड़ सकता है। 


आकाशीय बिजली ने ली 4 लोगों की जान
राजस्थान में बदले मौसम ने जमकर कहर बरपाया है। राज्य में  आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि  ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है।

राज्य में मौसम विभाग ने 8 मार्च तक बारिश, अंधड़ और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। बारां, बूंदी, बांसवाड़ा और जयपुर जिले के दानपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 

बढ़ते तापमान पर लगा ब्रेक
राजस्थान में बदले मौसम के मिजाज ने भले ही किसानों पर कहर बरपाया हो, लेकिन आम लोगों को कुछ राहत जरूर प्रदान की है।  

फरवरी माह में ही सर्दी का असर खत्म होने और लगातार तापमान बढ़ने से प्रदेश के कई जिलों का तापमान 40 डिग्री छूने लगा था। जिसे बदलते मौसम ने थाम दिया है। राज्य में बारिश और ओलावृष्टि के बाद दिन और रात के तापमान में तीन से चार डिग्री तक गिरावट आई है। 

आगे क्या होने वाला है?
अगर राजस्थान के मौसम की बात की जाए तो मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेष कई हिस्सों में आगामी 4-5 दिन तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और थंडरस्टॉर्म के साथ हल्की बारिश की सम्भावना है इस दौरान कुछ एक स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।

मौसम विभाग की माने तो 4 मार्च से 5 मार्च तक राज्य के कई जिलों में बारिश-अंधड़ और ओले गिरने की संभावना है। 

Must Read: संदीप दायमा BJP से निष्कासित, माफी मांगने का भी नहीं हुआ असर

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :