Highlights
आईटी की टीम शनिवार को देर रात तक कार्रवाई करने के बाद आज रविवार सुबह एक बार फिर से मंत्री उदयलाल आंजना (Uday Lal Anjana) के उदयपुर आवास और दफ्तर पहुंच गई।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले जांच एजेंसिंयों की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है।
ईडी के बाद एसीबी और अब आयकर विभाग (Income Tax) भी नेताओं और अधिकारियों पर शिकंजा कसने में लगा हुआ है।
अशोक गहलोत सरकार में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के ठिकानों पर शनिवार को शुरू हुई कार्रवाई आज रविवार को भी जारी है।
आईटी की टीम शनिवार को देर रात तक कार्रवाई करने के बाद आज रविवार सुबह एक बार फिर से मंत्री उदयलाल आंजना (Uday Lal Anjana) के उदयपुर आवास और दफ्तर पहुंच गई।
आईटी टीम यहां पर मंत्री आंजना के ऑफिस कर्मियों से पूछताछ कर रही है और दस्तावेज खंगाल रही है।
आंजना राजस्थान में मेवाड़ क्षेत्र के कांग्रेस का बड़ा लोकप्रिय चेहरा हैं। ऐसे में आंजना के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी से सियासत गरमा गई है।
लैपटॉप सहित कई दस्तावेज जब्त !
मंत्री उदयलाल आंजना के आवास और कार्यालय पर कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग की टीम ने शनिवार देर रात एक लैपटॉप सहित कई दस्तावेज जब्त किए है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।
आंजना की कंपनी का मुंबई की फर्म के साथ बड़ा लेनदेन
उदयपुर में मंत्री आंजना के चेतक इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा आंजना की कंपनी नासिक स्पिनर्स में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
दोनों कंपनियों के तार मुंबई की ईगल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े बताए जा रहे हैं। जिसके चलते मुंबई में भी उस कंपनी पर छापा मारा गया है।
यह कंपनी रोड कंस्ट्रक्शन समेत अन्य क्षेत्रों में कार्य करती है।
ये बात भी सामने आ रही है कि आंजना की कंपनी की ओर से मुंबई की फर्म के साथ बड़ा लेनदेन किया गया है।
डोटासरा और हुडला के ठिकानों पर भी हुई ईडी की छापेमारी
गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को ईडी ने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महवा से निर्दलीय विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुडला के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
इसके अलावा सहकारी विभाग के रजिस्ट्रार मेघराज रत्नू पर भी एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया था। मेघराज पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की थी।