5 राज्यों में चुनावों की तारीख का ऐलान: राजस्थान में 23 नवंबर को होगा मतदान और 3 दिसंबर को परिणाम घोषित, आज से आचार संहिता लागू

राजस्थान में 23 नवंबर को होगा मतदान और 3 दिसंबर को परिणाम घोषित, आज से आचार संहिता लागू
Assembly Election
Ad

Highlights

निर्वाचन आयोग ने इन पांचों राज्यों में मतदान की तारीख घोषित कर दी है। निर्वाचन आयोग द्वारा तारीख की घोषणा के साथ ही इन पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है। 

जयपुर | राजस्‍थान, मध्यप्रदेश, छत्‍तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा का बिगुल बच गया है। सोमवार को निर्वाचन आयोग ने इन पांचों राज्यों में मतदान की तारीख घोषित कर दी है।

निर्वाचन आयोग द्वारा तारीख की घोषणा के साथ ही इन पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है। 

भारतीय चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली में स्थित आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। 

इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त समेत चुनाव आयोग के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक ही चरण में वोटिंग होगी लेकिन छत्तीसगढ़ में दो फेज में वोटिंग करवाई जाएगी।

गौरतलब है कि अगले साल 2024 में देश में लोकसभा चुनाव भी होने वाले हैं। 

जिसके चलते इन पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। 

इन तारीखों पर होंगे विधानसभा चुनाव

राजस्थान - 23 नवंबर को मतदान 

मध्य प्रदेश -  17 नवंबर को मतदान 

छत्तीसगढ़ - 07 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान 

मिजोरम - 07 नवंबर को मतदान 

तेलंगाना - 30 नवंबर को मतदान 

सभी पांचों राज्यों में 3 दिसंबर को परिणाम घोषित होंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पांच राज्यों के 679 विधानसभा सीटों में 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राजस्थान में 5.25 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ मतदाता हैं।

मिजोरम में कुल मिलाकर 8.52 लाख वोटर्स हैं तो छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़ जबकि  मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। इसी के साथ इस बार 60 लाख युवा वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे।

जानें किस राज्य में हैं कितनी विधानसभा सीटें

राजस्थान - 200 विधानसभा सीट

मध्य प्रदेश - 230 विधानसभा सीट 

तेलंगाना - 119 विधानसभा सीट 

छत्तीसगढ़ - 90 विधानसभा सीट 

मिजोरम - 40 विधानसभा सीट 

बता दें कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। वहीं, मध्य प्रदेश में BJP,  तेलंगाना में BRS और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है। 

Must Read: बस हादसे में जिंदा जल गए 26 लोग, कईयों की हालत गंभीर

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :