भरतपुर, 20 जुलाई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को डीग के पूंछरी का लौठा पहुंचकर गिरिराज जी की पूजा-अर्चना कर दुग्धाभिषेक किया। उन्होंने श्रीनाथजी मंदिर में भी विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
शर्मा ने मुड़िया पूर्णिमा मेले के अवसर पर पूंछरी का लौठा में गोवर्धन परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं से आत्मीय मुलाकात की एवं उन्हें भक्ति भाव से भोजन प्रसादी भी वितरित की।
उल्लेखनीय है कि बजट 2024-25 में डीग-कुम्हेर-भरतपुर में 6 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से सांवई खेड़ा डिप्रेशन से गोवर्धन ड्रेन तक पानी लिफ्ट कार्य की घोषणा की गई है। इस सौगात के लिए क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री श्री शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक डॉ. शैलेश सिंह, नौक्षम चौधरी, बहादुर सिंह कोली सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गुरु पूर्णिमा पर शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरु पूर्णिमा (21 जुलाई) के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
शर्मा ने कहा कि गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरु-शिष्य परंपरा का परिचायक है। यह हमें अपने गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करने की प्रेरणा देता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे जीवन में गुरुओं की उपस्थिति सूर्य के प्रकाश के समान है, जो अज्ञानता के अंधेरे को दूर कर मन, कर्म एवं वचन की एकरूपता के जरिए ज्ञान का बोध कराती है।